Advertisement
इंडिया जूट मिल में तनाव, मजदूरों ने अधिकारियों से की मारपीट, चार घायल
हुगली : श्रीरामपुर के इंडिया जूट मिल में शनिवार को अचानक ही प्रबंधन पर मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा. फैक्टरी साइड से जुड़े वीविंग डिपार्टमेंट के मजदूरों ने सुबह साढ़े छह बजे प्रबंधकीय अधिकारियों के साथ मारपीट की. घटना में मिल के चीफ पर्सनल मैनेजर देवाशीष मुखर्जी, महाप्रबंधक आरके मिश्रा, पर्सनल मैनेजर तपन बनर्जी और […]
हुगली : श्रीरामपुर के इंडिया जूट मिल में शनिवार को अचानक ही प्रबंधन पर मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा. फैक्टरी साइड से जुड़े वीविंग डिपार्टमेंट के मजदूरों ने सुबह साढ़े छह बजे प्रबंधकीय अधिकारियों के साथ मारपीट की.
घटना में मिल के चीफ पर्सनल मैनेजर देवाशीष मुखर्जी, महाप्रबंधक आरके मिश्रा, पर्सनल मैनेजर तपन बनर्जी और लेबर ऑफिसर बाबूलाल घोष को चोटें आयीं. घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रीरामपुर थाने के आइसी नंद दुलाल घोष भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को काबू में किया. सभी घायलों को श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देवाशीष मुखर्जी को चोट गंभीर होने के कारण भरती कर लिया गया और बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. स्थिति तनाव पूर्ण होने के कारण मिल में पुलिस तैनात कर दी गयी है.
वीविंग डिपार्टमेंट (तांत घर) के मजदूर हड़ताल पर चले गये हैं. जानकारी के मुताबिक, साप्ताहिक काम को एक दिन कम कर देने के कारण मजदूरों का गुस्सा भड़क उठा. बीते दिनों मिल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अमलेश मिश्रा ने कारखाने की नौ श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने बताया था कि बाजार में कच्चे जूट का अभाव है. ऐसे में महंगी दर पर जूट खरीद कर मिल चलाना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement