Advertisement
विधानसभा चुनाव: भाजपा ने 194 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, रूपा गांगुली को मिला टिकट
नयी दिल्ली/कोलकाता. भाजपा ने गुरुवार को राज्य विधानसभा चुनाव के िलए 194 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा को जोड़ासांको और अभिनेत्री रूपा गांगुली को हावड़ा उत्तर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. भाटपाड़ा से आरके हांडा, चौरंगी से रीतेश तिवारी और काशीपुर बेलगछिया से आदित्य टंडन […]
नयी दिल्ली/कोलकाता. भाजपा ने गुरुवार को राज्य विधानसभा चुनाव के िलए 194 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा को जोड़ासांको और अभिनेत्री रूपा गांगुली को हावड़ा उत्तर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. भाटपाड़ा से आरके हांडा, चौरंगी से रीतेश तिवारी और काशीपुर बेलगछिया से आदित्य टंडन िकस्मत आजमायेंगे. नयी दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीइसी) की एक बैठक के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहे. इससे पहले 52 प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी थी. इस तरह 294 सदस्यीय िवधानसभा के िलए भाजपा 246 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. 48 प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र की जायेगी. केंद्रीय मंत्री एवं सीइसी सचिव जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी ने सूची में सभी तबके को प्रतिनिधित्व दिया है. युवा उम्मीदवारों को वरीयता दी जायेगी. अब तक घोषित उम्मीदवारों में 26 महिलाएं शामिल हैं. नड्डा ने बताया कि पार्टी की युवा शाखा के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ रॉय बैरकपुर से और अभिनेता सुमन बनर्जी इंग्लिश बाजार से चुनाव मैदान में उतरे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement