18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के कारण बांग्ला फिल्मोें का प्रदर्शन बाधित, चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं सितारे

कोलकाता: मशहूर निर्देशक कौशिक गांगुली की आइएफएफआइ पुरस्कृत एवं बहुप्रतीक्षित फिल्म सिनेमावाला उन बहुत सारी फिल्मों में शामिल है, जिनका प्रदर्शन राज्य में कई चरणों में होनेवाले चुनाव के कारण स्थगित कर दिया गया है. राज्य में अगले माह की शुरुआत से विधानसभा चुनाव शुरू होगा. उद्योग सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म अब मई के […]

कोलकाता: मशहूर निर्देशक कौशिक गांगुली की आइएफएफआइ पुरस्कृत एवं बहुप्रतीक्षित फिल्म सिनेमावाला उन बहुत सारी फिल्मों में शामिल है, जिनका प्रदर्शन राज्य में कई चरणों में होनेवाले चुनाव के कारण स्थगित कर दिया गया है. राज्य में अगले माह की शुरुआत से विधानसभा चुनाव शुरू होगा.

उद्योग सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म अब मई के मध्य अथवा जून में प्रदर्शित की जायेगी. इससे पहले कौशिक ने कहा था कि फिल्म रिलीज के लिए वह बांग्ला नववर्ष का इंतजार कर रहे हैं. इसी प्रकार अनिकेत चटर्जी की फिल्म शंकर मुदी का प्रदर्शन भी बांग्ला नववर्ष या अप्रैल मध्य में होना प्रस्तावित था, लेकिन अब वह भी चुनाव के बाद मई में प्रदर्शित की जायेगी. अनिकेत ने कहा हां हमने आनेवाले विधानसभ चुनाव के कारण शंकर मुदी का प्रदर्शन नहीं करने का निर्णय किया है.

दिलचस्प है कि अनिकेत की इस फिल्म में निर्देशक और अभिनेता कौशिक गांगुली ने भी काम किया है. निर्देशक-अभिनेता अरिंदम सिल ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार में पूरा ध्यान लगाने के लिए अपनी फिल्म ईगलर चोख का फिल्मांकन छोड़ दिया. यह फिल्म ईबार शाबोर की अगली कड़ी है. ममता बनर्जी ने हाल में अरिंदम को तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया था. उन्होंने कहा कि मैं अपने नेता के लिए चुनाव प्रचार करने को तैयार हूं.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिनेता देव ने भी अपने दोस्त निर्देशक राज चक्रवर्ती के साथ अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना को टाल दिया है. हालांकि राज ने दो टीवी कार्यक्रमों के संबंध में अपनी अतिव्यस्तता को फीचर फिल्म में देरी का आधिकारिक कारण बताया है. अपवाद स्वरूप दिग्गज निर्देशक गौतम घोष की भारत बांग्लादेश के सहयोग से निर्मित फिल्म संखाचिल का प्रदर्शन 15 अप्रैल को होना प्रस्तावित है. यह फिल्म भारत और बांग्लादेश में एक साथ रिलीज की जायेगी. अभिनेता प्रसन्नजीत भी इस फिल्म के निर्माताआें में शामिल हैं. इसमें प्रसन्नजीत और बांग्लादेशी अभिनेत्री कुसुम एवं दीपांकर डे ने भूमिकाएं निभायी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें