कोलकाता : कलकत्ता पब्लिक स्कूल, बागुईहाटी का वार्षिक स्पोर्ट्स मीट-2013 का आयोजन रविवार को साई कॉम्पलेक्स में किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खेल व परिवहन मंत्री मदन मित्र ने कहा कि स्कूल में सीखी गयी हर चीज बच्चों को जीवन भर काम आती है.
पढ़ाई हो या खेलकूद, इन्हीं गतिविधियों से उनके भविष्य की नींव मजबूत होगी. हर बच्चे को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जाना चाहिए. यहां खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों की प्रतिभा देखकर उनका उत्साह बढ़ गया है. इन्हीं बच्चों में से ही देश के अच्छे खिलाड़ी तैयार होंगे.
कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए जस्टिस अशोक कुमार दासाधिकारी ने कहा कि स्कूल की तैयारी देखकर अच्छा लग रहा है. छात्रों का यह हुनर ही खेल की दुनिया में उनको आगे ले जायेगा. अतिथि के तौर पर आये सेंट्रल मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल नवारुण दे ने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं.
उनके चरित्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. पत्रकार विश्वंभर नेवर ने कहा कि इन्हीं छात्रों में से कोई ओलिंपिक में जायेगा, तो कोई देश का बड़ा खिलाड़ी बनेगा. स्वागत भाषण में स्कूल के चेयरमैन बी झा ने कहा कि प्रतिवर्ष छात्रों के लिए स्पोर्ट्स कार्यक्रम किया जाता है. स्कूल के प्रिंसिपल स्व बैद्यनाथ झा के अचानक चले जाने से बेहद दु:ख हुआ है. सोचा भी न था कि वे इस बार हमारे साथ नहीं रहेंगे. यह कार्यक्रम उन्हें समर्पित किया गया है.
स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन (वीआइपी रोड) व प्री-प्राइमरी सेक्शन, अश्विनीनगर द्वारा डांस कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. छात्रों द्वारा बैंड डिस्पले के साथ मार्च पास्ट किया गया. हाउस रैली, पीटी एंड ड्रिल डिस्पले में छात्रों ने अपना हुनर दिखाया. फ्लैट रेस, रिले रेस, फुटबॉल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा.
कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं व माता-पिता के लिए लांग जंप व वॉकिंग रेस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एकेडमिक टॉपर्स, चेस टॉपर्स को पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा सभी विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों व कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा.