18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशान पूजा के साथ रंग-रंगीला फाल्गुन मेला शुरू

श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम जरूरतमंदों की सेवा श्याम प्रभु की सच्ची आराधना : अरूप राय हावड़ा : पूर्वी भारत में श्याम भक्तों की आस्था के पावन धाम ‘श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम’ का 13 दिवसीय रंग-रंगीला फाल्गुन मेला का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन घुसुड़ीधाम के ‘श्याम रत्न’ संतोष सिंघानिया ने जय श्री […]

श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम
जरूरतमंदों की सेवा श्याम प्रभु की सच्ची आराधना : अरूप राय
हावड़ा : पूर्वी भारत में श्याम भक्तों की आस्था के पावन धाम ‘श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम’ का 13 दिवसीय रंग-रंगीला फाल्गुन मेला का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन घुसुड़ीधाम के ‘श्याम रत्न’ संतोष सिंघानिया ने जय श्री श्याम जय घुसुड़ीधाम के उद्घोष के मध्य दीप प्रज्वलन कर किया.
बतौर मुख्य अतिथि राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय व बाली विधानसभा से तृणमूल प्रत्याशी वैशाली डालमिया ने बाबा श्याम की विधिवत पूजा-आराधना की. मंत्री राय ने कहा : मैं कई वर्षों से यहां आ रहा हूं और मुझे सबसे ज्यादा जो बात यहां प्रभावित करती है वो है साधना के साथ ही यहां व्यापक स्तर पर हो रहा सेवा का कार्य. उन्होंने कहा कि बाबा श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है और घुसुड़ीधाम में जिस तरह से समाज के जरूरतमंदों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण से लेकर विविध प्रकार की विधाओं में प्रशिक्षित कर उन्हें आत्म-निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है.
वह निश्चित ही बाबा श्याम की सच्ची आराधना है. सुश्री वैशाली ने कहा कि बाबा श्याम को हम बचपन से पूज रहे हैं और आज बाबा श्याम के इस भव्य दरवार में आना उन्हीं की कृपा से संभव हुआ है. मंदिर परिवार की ओर से श्री राय व सुश्री डालमिया को श्याम नाम का दुपट्टा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर राजकुमार मित्तल, सुरेन्द्र अग्रवाल, किशन कासुका, वरुण अग्रवाल, राधेश्याम टिबड़ेवाल, सांवरमल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, देवेंद्र कासुका आदि उपस्थित थे. संचालन सुरेश कुमार भुवालका ने किया.दोपहर बाद मंदिर परिसर में शुरू हुए निशान पूजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. लोकप्रिय भजन गायकों सर्वश्री रवि बेरीवाल, गौतम राठौड़ व दीपक वर्मा द्वारा प्रस्तुत भजनों पर हाथों में निशान लेकर श्रद्धालु झूमते-नाचते नजर आये.
आज 6.5 किमी की निशान शोभायात्रा, रास्ते पर बिछेगा कालीन
निशान शोभायात्रा के संयोजक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस भव्य विराट मेला के अन्यतम आकर्षण भव्य विराट निशान शोभायात्रा रविवार को घासबागान मैदान से श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम तक निकाली जायेगी, जिसके माध्यम से हजारों श्रद्धालु घुसुड़ीधाम में बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे.
इस बार की यह निशान शोभायात्रा अपने आप में अद्भुत व ऐतिहासिक होगी, क्योंकि इस निशान शोभायात्रा के लगभग 6.5 किलोमीटर लम्बे सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर इस बार कालीन बिछाया जा रहा, जो श्याम भक्तों में चर्चा का केन्द्र बना हुआ है.
भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष भी निशान यात्रा को चार चरणों में क्रमशः प्रातः 6, 7, 8 व 9 बजे घासबागान से घुसुड़ीधाम के लिए रवाना किया जायेगा. श्री अग्रवाल ने निशान यात्रियों का आह्वान किया है कि वे निधोरित यात्रा मार्ग से और कालीन पर ही चलें, जिससे साधारण लोगों को सामान्य यातायात व्यवस्था में व्यवधान न पड़े. मंदिर परिसर में निशान यात्रियों के लिए बेरीकेड लगाये जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालु कतारवद्ध होकर बाबा श्याम को निशान अर्पित कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें