23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब कांग्रेसवाद में विश्वास कर रही है माकपा: ममता

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रस्तावित गंठबंधन पर एक बार फिर हमला बोला. माकपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग कभी लेनिन वाद तो कभी सुभाष वाद का नारा दिया करते थे. लेकिन हमेशा से जिसे चोर कहते आये हैं, आज उनको गले […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कांग्रेस और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रस्तावित गंठबंधन पर एक बार फिर हमला बोला. माकपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग कभी लेनिन वाद तो कभी सुभाष वाद का नारा दिया करते थे. लेकिन हमेशा से जिसे चोर कहते आये हैं, आज उनको गले लगा लिया. अब इनका विश्वास लेनिन वाद से हट कर ‘कांग्रेसवाद’ पर आ गया है.

वहीं, कांग्रेस के संबंध में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही दोहरी नीति को वह जानती हैं. क्योंकि कांग्रेस के इस दोहरी नीति की वजह से ही उन्होंने इससे अलग होकर तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की थी. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि दोनों पार्टियों ने अपनी विचारधारा को त्याग कर एक-दूसरे की विचारधारा को अपना लिया है. माकपा ने अपनी विचारधारा त्याग दी है. वह अब कांग्रेसवाद में विश्वास करती है. तो वहीं कांग्रेस ने नेहरू, गांधी, राजीव, इंदिरा और बाकी सभी को भुला दिया है. उनका नारा अब ‘मार्क्‍सवाद जिंदाबाद’ है. उन्होंने कहा कि हमने ही सबसे पहले माकपा-कांग्रेस की मिलीभगत का खुलासा किया था. इसीलिए हमने 1998 में तृणमूल का गठन किया. अब यह जनता के सामने प्रकट रूप से जाहिर है.

पांच अप्रैल को नामांकन करेंगी ममता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भवानीपुर सीट से नामांकन पत्र पांच अप्रैल को जमा करेंगी. क्योंकि वह चुनाव प्रचार के लिए चार अप्रैल तक विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगी, चार अप्रैल को वह महानगर लौटेंगी और उसके अगले दिन नामांकन भरेंगी. नामांकन भरने के बाद शाम को वह फिर विभिन्न जिलाें के दौरे पर रवाना हो जायेंगी.
बंगाल में जमीन की समस्या नहीं
पश्चिम बंगाल में जमीन की कोई समस्या नहीं है, चाहे वह कृषि के लिए हो या उद्योग के लिए. ऐसी ही जानकारी राज्य के भूमि व भूमि सुधार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में यहां जमीन के म्युटेशन की संख्या काफी अधिक है. वर्ष 2011-15 तक 60.26 लाख म्युटेशन हुए हैं, जो कि वर्ष 2007-11 की तुलना में लगभग चार गुना अधिक है. इसके साथ ही कृषि के लिए जमीन के कनवरशन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें