15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस-वामो बोझा-पोड़ा को लगा करारा झटका

कांग्रेस एवं वाममोरचा के गंठबंधन के बाद तृणमूल कांग्रेस के साथ सीधी लड़ाई का जो रास्ता उभर कर सामने आया था, उसे जबरदस्त धक्का लगा है. वाममोरचा के उम्मीदवारों की दूसरी तालिका ने इस जन्म लेती दोस्ती में दरार डाल दी है. इस तालिका में 16 ऐसी सीटें शामिल हैं, जिन्हें वाममोरचा के साथ हुए […]

कांग्रेस एवं वाममोरचा के गंठबंधन के बाद तृणमूल कांग्रेस के साथ सीधी लड़ाई का जो रास्ता उभर कर सामने आया था, उसे जबरदस्त धक्का लगा है. वाममोरचा के उम्मीदवारों की दूसरी तालिका ने इस जन्म लेती दोस्ती में दरार डाल दी है. इस तालिका में 16 ऐसी सीटें शामिल हैं, जिन्हें वाममोरचा के साथ हुए समझौते के बाद कांग्रेस के खाते में दिया गया था.
कोलकाता : सबसे बड़ी बात तो यह है कि इनमें कुछ ऐसी भी सीटें हैं, जिन पर 2011 में कांग्रेस के उम्मीदवार कामयाब हुए थे. वाममोरचा के इस अजीब से फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोई हमें कमजोर न समझे आैर न ही यह समझे कि हमें दबाकर वह हम पर अपना फैसला थोप देंगे. श्री चौधरी ने कहा कि हम लोगों ने आम लागों की इच्छा सहमति देते हुए गंठबंधन का फैसला किया था.

दोनों तरफ के बड़े नेताआें के बीच हुए विचार-विमर्श के बाद एक तालिका तैयार हुई थी. अब अगर वाममोरचा अपने घटक दलों को खुश करने के लिए हमारी सीटों पर भी अपना उम्मीदवार देती है तो हमें भी कोई फर्क नहीं पड़ता है.

हम लोग त्रिमुखी लड़ाई के लिए भी तैयार हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आपस में हुई बातचीत के दौरान हम लोगों ने मुर्शिदाबाद के 16 केंद्र में से 11 कांग्रेस को देने एवं बाकी वाममोरचा को देने का प्रस्ताव दिया था. पर अब वाममोरचा ने मुर्शिदाबाद की आठ सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. इनके अलावा वीरभूम की तीन एवं पुरुलिया की एक सीट पर वाममोरचा ने उम्मीदवार खड़ा किया है. ये चारों सीटें भी कांग्रेस को दी गयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें