हावड़ा : राज्य सरकार जल्द ही महिला कैदियों के लिए ब्यूटीशियन कोर्स शुरू करने जा रही है. यह कोर्स राज्य के सभी संशोधनागार में कैद महिला कैदियों के लिए शुरू होगा. आमता के खड़दह में एक कार्यक्रम में पहुंचे कारा मंत्री हैदर अजीज सफी ने बताया कि 25 दिसंबर से यह कोर्स सभी संशोधनागार में शुरू होने जा रहा है.
अधिकतर महिला कैदी परिस्थिति की शिकार होकर आज यहां कैद हैं. उनको ब्यूटीशियन का कोर्स कराया जायेगा. कैद मुक्त होने के बाद यही महिलाएं अपनी काबिलीयत पर परिवार का भरण-पोषण व समाज के सामने एक उदाहरण पेश करेंगी. उन्होंने कहा कि ऐसी कई महिला कैदी हैं, जिनका अपराध से कोई लेना-देना नहीं था.
उनका आपराधिक रिकॉर्ड किसी भी थाने में दर्ज नहीं है, लेकिन जीवन में कुछ ऐसे लम्हे आते हैं कि इंसान अपने आप को काबू नहीं कर पाता है और उसके हाथों गुनाह हो जाता है. ऐसी महिला कैदियों को समाज से दोबारा जोड़ने के लिए यह कोर्स शुरू किया जा रहा है, ताकि यह कोर्स सीखने के बाद वह समाज से जुड़ सके व एक मिसाल भी पेश कर सके.