मुख्यमंत्री के साथ-साथ इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार, वरिष्ठ नेता व हजारों की संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया. राज्य सरकार की कई योजनाएं जैसे की कन्याश्री, युवाश्री सहित अन्य योजनाओं की उपलब्धियों को भी दर्शाया गया है. इस माैके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले चार वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों को गिनाया. वहीं, उन्होंने एक बार फिर से माकपा-कांग्रेस के गंठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कि यह कोई गंठबंधन नहीं है, क्योंकि इसके पीछे का उद्देश्य लोगों को सिर्फ धोखा देना है.
कभी एक-दूसरे के खिलाफ आग उगलनेवाले अब हितैशी हो गये हैं. गंठबंधन के नाम पर राज्य की जनता के साथ छल करने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्य सरकार ने जो कार्य किये हैं, वही पेश करते हुए सत्तारूढ़ पार्टी चुनाव प्रचार करेगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का यह चुनाव प्रचार दौरा मंगलवार से शुरू हो गया है. महानगर में रैली निकालने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस का गढ़ कहे जानेवाले मालदा व मुर्शिदाबाद से जिलों का चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगी.
बुधवार को वह मालदा जिला स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. उसके दूसरे दिन अर्थात् गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के कीले में प्रवेश करेंगी और वहां चुनावी सभा में हिस्सा लेंगी. इसके अगले दिन शुक्रवार को कालीघाट स्थित अपने आवास से चुनावी घोषणा- पत्र काे प्रकाशित करेंगी. अगले सोमवार से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जंगलमहल के दौरे पर रहेंगी. और वहां कई सभाओं को संबोधित करेंगी.