21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव: वाम मोरचा की पहली सूची में 116 प्रत्याशी, 68 नये चेहरों को मैदान में उतारा

कोलकाता. वाममोरचा ने विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पहली सूची में 116 उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है, जिसमें 68 नये चेहरे शामिल हैं. माकपा सचिव मंडल और वाममोरचा की बैठक के बाद मोरचा चेयरमैन विमान बसु ने उम्मीदवारों की घोषणा की. पहली सूची में 16 […]

कोलकाता. वाममोरचा ने विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. पहली सूची में 116 उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है, जिसमें 68 नये चेहरे शामिल हैं. माकपा सचिव मंडल और वाममोरचा की बैठक के बाद मोरचा चेयरमैन विमान बसु ने उम्मीदवारों की घोषणा की. पहली सूची में 16 महिला उम्मीदवारों व 25 अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्याशियों को जगह मिली है.
श्री बसु ने कहा कि 1982 को छोड़कर विभिन्न चरणों में वाममोरचा प्रत्याशियों की घोषणा की परंपरा रही है. सिर्फ 1982 में एक साथ सभी उम्मीदवार घोषित किये गये थे.
इस बार भी दो या तीन चरणों में प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. पूर्व की परंपरा के विपरीत माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा पश्चिम मेदिनीपुर की नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगे.
डॉ मिश्रा 1982 से इस सीट से चुनाव जीतते रहे हैं. पार्टी इस बार उन्हें यादवपुर से उम्मीदवार बनाना चाहती थी, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह चुनाव लड़ेंगे तो नारायणगढ़ से ही. उनके इस निर्णय पर पार्टी ने अपनी मुहर लगा दी. माकपा सचिव मंडल के सदस्य रवीन देव सिंगूर से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्रनाथ भट्टाचार्य के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. सिंगूर से ही ममता बनर्जी ने पूर्व की वाम मोरचा सरकार के खिलाफ अांदोलन की शुरुआत की थी. उन्होंने टाटा मोटर्स के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ अांदोलन छेड़ा था.

बांकुड़ा के तालडांगा से माकपा सचिव मंडल के सदस्य अमिय पात्र मैदान में उतरेंगे. वह 1987 व 1991 में लगातार दो बार इसी सीट से विधायक रह चुके हैं, लेकिन बाद में उन्हें बांकुड़ा जिला सचिव बना दिया गया था. बीरभूम के सिउड़ी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे माकपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य रामचंद्र डोम. बीरभूम से लंबे समय तक सांसद रहे रामचंद्र डोम पिछला चुनाव हार गये थे. वह पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं. इसी तरह से सिलीगुड़ी से अशोक भट्टाचार्य, डोमकल से अनीसुर रहमान, रायदीघी से कांति गांगुली और इटाहार से श्रीकुमार मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया गया है. दुर्गापुर पूर्व से संतोष देव राय, पांडेश्वर से गौरांग चटर्जी, रानीगंज से रुनु दत्ता, जामुरिया से जहांनारा खान, बाराबनी से शिप्रा मुखर्जी, मंगलकोट से शाहजहां चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि तृणमूल ने मंगलकोट से सिद्दीकुल्ला चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस से मंच साझा नहीं करेंगे: बसु
वाममोरचा चेयरमैन विमान बसु ने सोमवार को साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ सीधा गंठबंधन नहीं होगा. उन्होंने कहा िक ‘तृणमूल हटाओ, राज्य बचाओ’ और ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ के नारे में विश्वास करने वाली कांग्रेस पार्टी के साथ बोझा-पोड़ा (समझदारी) होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ‘हाथ’ और माकपा का हसुआ-हथौड़ा दोनों एक नहीं हो सकते हैं. ऐसा नहीं हो सकता है कि कांग्रेस के हाथ में हसुआ-हथौड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि वाममोरचा का अलग घोषणा पत्र होगा. चुनाव प्रचार भी दोनों अपने-अपने मंच से करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वाम मोरचा ने फिलहाल उन सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, जिन पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, या उसके उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें