Advertisement
हुगली जिले में 10 फीसदी मतदान केंद्र संवेदनशील
हुगली : जिले में कुल बूथों की संख्या 5150 है, जिनमें 10 फीसदी बूथ संवेदनशील हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 42 लाख 71 हजार 57 है, जिनमें 21 लाख 96 हजार 01 पुरुष मतदाता हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 20 लाख 75 हजार 06 तथा 50 अन्य हैं. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार […]
हुगली : जिले में कुल बूथों की संख्या 5150 है, जिनमें 10 फीसदी बूथ संवेदनशील हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 42 लाख 71 हजार 57 है, जिनमें 21 लाख 96 हजार 01 पुरुष मतदाता हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 20 लाख 75 हजार 06 तथा 50 अन्य हैं. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार 945 महिला मतदाता बढ़े हैं. 2.77 फीसदी मतदातों की संख्या बढ़ी है.
30 अप्रैल को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी संजय बंसल ने शनिवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी. इस मौके पर पुलिस अधिक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी सहित अन्य चुनाव अधिकारी उपस्थित थे. सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिक्षक श्री त्रिपाठी ने बताया कि अब तक केंद्रीय बल की तीन कंपनियां जिले में आ चुकी हैं, जो चंदननगर, बैंडेल, श्रीरामपुर व आरामबाग में फ्लैग मार्च कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि सात मार्च तक केंद्रीय बल की और तीन कंपनियां आने की उम्मीद है. संवेदनशील बूथों के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 10 फीसदी संवेदनशील बूथों का पता चला है अभी और संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने का काम जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement