कोलकाता: विधानसभा चुनाव की घोषणा के दिन ही सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालीघाट स्थित अपने आवास पर उम्मीदवारों की घोषणा की. मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मां-माटी-मानुष की सरकार ने महिलाआें व अल्पसंख्यक उम्मीदवारों की संख्या बढ़ायी है.
वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस ने 31 महिलाओं को टिकट दिया था, इस बार 45 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वहीं, अल्पसंख्यक उम्मीदवारों की संख्या भी 38 से बढ़ा कर 57 कर दी गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार तृणमूल कांग्रेस ने लगभग 90 नये चेहरों को मैदान में उतारा है, जबकि 16-17 उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिला है और कई उम्मीदवारों को पिछली सीट की बजाय दूसरी जगह से टिकट दिया गया है.
वहीं, उत्तर बंगाल में भी दार्जिलिंग जिले में गोरखा जनमुक्ति मोरचा छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होनेवाले हरका बहादुर छेत्री को कालिम्पोंग से टिकट दिया गया है. दार्जिलिंग जिले में ही दार्जिलिंग विधानसभा से सारदा राय सुब्बा, कर्सियांग से शांता छेत्री, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी से अमर सिन्हा, सिलीगुड़ी से पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया व फांसीदेवा से कारोलस लकरा को टिकट दिया गया है.
कई नामी चेहरों को मिला टिकट
नये चेहरों में सीएबी के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया को बाली, पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला को हावड़ा उत्तर, अभिनेता सोहम को बांकुड़ा जिले में बारजोला, माकपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल होनेवाले अब्दुर रज्जाक मोल्ला को भांगड़, फुटबॉलर सैयद रहीम नबी को पांडुआ व मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार व आइएएस अधिकारी प्रदीप मजूमदार को दुर्गापुर से टिकट दिया गया है.