हावड़ा. सांतरागाछी ब्रिज की मरम्मत का काम मंगलवार से फिर शुरू हो गया, जो 15 दिनों तक चलेगा. मरम्मत का काम चलने तक इस ब्रिज पर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. भारी वाहन हावड़ा आंदुल रोड- निवेदिता सेतु होते हुए बैरकपुर कमिश्नरेट को पार करने के बाद कोलकाता जा पायेंगे, लेकिन […]
हावड़ा. सांतरागाछी ब्रिज की मरम्मत का काम मंगलवार से फिर शुरू हो गया, जो 15 दिनों तक चलेगा. मरम्मत का काम चलने तक इस ब्रिज पर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. भारी वाहन हावड़ा आंदुल रोड- निवेदिता सेतु होते हुए बैरकपुर कमिश्नरेट को पार करने के बाद कोलकाता जा पायेंगे, लेकिन जब तक ब्रिज का काम चलेगा, तब तक छोटे वाहन सुचारू रूप से ब्रिज के एक हिस्से से आवाजाही कर पायेंगे.
यह जानकारी हावड़ा के पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि ब्रिज की मरम्मत का काम पीडब्ल्यूडी कर रहा है. उसेक निवेदन पर शनिवार रात 12 बजे से ब्रिज को मरम्मत कार्य के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. रविवार को भी ब्रिज बंद रहेगा और सोमवार सुबह पांच बजे ब्रिज को फिर से खोल दिया जायेगा.
इस दौरान वाहनों को एक से डेढ़ मिनट के अंतराल पर छोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि ब्रिज के दोनों तरफ का काम 40 फीसदी पूरा हो गया है. बाकी बचे काम को दो सप्ताह के अंदर समाप्त करने का लक्ष्य है. उल्लेखनीय है कि सांतरागाछी ब्रिज पर आयी दरार के कारण 17 जनवरी से 30 जनवरी तक मरम्मत का काम हुआ था. इसके बाद माध्यमिक परीक्षा के कारण कार्य को रोक दिया गया था.