इस घटना पर विश्वविद्यालय के कुलपति की रिपोर्ट मिलने के बाद श्री चटर्जी ने जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों ने छात्रों पर हमला किया था, वह बाहरी लोग थे. राजनीतिक रंग देखे बगैर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. गौरतलब है कि 26 फरवरी को बर्धमान विश्वविद्यालय में आंदोलन कर रहे छात्रों पर कुछ बाहरी लोगों ने हमला किया था, आरोप लगा था कि हमला करने वालों का तृणमूल से संबंध है. इससे पहले पुलिस पर भी छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज करने का आरोप लगा था.
इस घटना पर कुलपति स्मृति कुमार सरकार से शिक्षा मंत्री ने रिपोर्ट तलब की थी. सोमवार को कुलपति ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा मंत्री को सौंप दी. पता चला है कि इस रिपोर्ट के साथ-साथ कुलपति ने उन दो घटनाआें की काफी तसवीरें भी मंत्री को पेश की है. रिपोर्ट मिलने के बाद श्री चटर्जी ने कहा कि जिन लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट की है, वह छात्र नहीं हो सकते हैं. वह सभी बाहरी लोग हैं. इस घटना के दोषियों का तृणमूल से संपर्क होने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि रंग देखे बगैर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.