Advertisement
सोहराब की जमानत याचिका खारिज
कोलकाता : महानगर के रेड रोड में हिट एंड रन मामले में आरोपी पूर्व आरजेडी विधायक मोहम्मद सोहराब की जमानत याचिका बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने खारिज कर दी. अदालत सूत्रों के मुताबिक बुधवार को शुरू हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस की तरफ से पेश किये गये केस डायरी को गौर […]
कोलकाता : महानगर के रेड रोड में हिट एंड रन मामले में आरोपी पूर्व आरजेडी विधायक मोहम्मद सोहराब की जमानत याचिका बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने खारिज कर दी.
अदालत सूत्रों के मुताबिक बुधवार को शुरू हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने पुलिस की तरफ से पेश किये गये केस डायरी को गौर से पढ़ा. इसमें सरकारी वकील शिशिर कुमार घोष ने अपने बयान में बताया कि इस मामले में पुलिस की जांच जिस स्थिति में है, इसमें अगर उसे जमानत मिल गयी तो जांच प्रभावित हो सकती है. इसके कारण उन्होंने अदालत में इस जमानत याचिका को खारिज करने का आवेदन किया. वहीं सोहराब के वकील ने कहा कि इस मामले में मोहम्मद सोहराब को बेवजह फंसाया जा रहा है.
उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. लिहाजा इस मामले में अदालत उनकी जमानत याचिका मंजूर करे. दोनों पक्ष की बातों को सुनने के बाद अदालत ने कहा कि जांच की गति व उसकी स्थिति की जानकारी के बाद इस मामले में उन्हें जमानत नहीं मिल सकती. यह कहते हुए सोहराब की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement