इसी के कारण उसने रविवार रात को 7.15 के करीब बिट्टू को अपने घर में किसी काम से बुलाया था. इस बीच परिवारवालों से रुपये मांगा गया. परिवारवाले रुपये देने से आनाकानी कर रहे थे. इधर घर में बिट्टू भी शोर मचाने लगा था. इसके कारण उसे शांत करने के लिए उसका मुंह दबाया गया, जिससे वह अचेत हो गया. इधर परिवार वालों द्वारा रुपये देने में देर करने के कारण उसने गला घोट कर बिट्टू का कत्ल कर दिया. गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को अलीपुर अदालत में पेश करने पर उसे 7 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
रुपये नहीं मिला तो मार दिया
कोलकाता. रुपये की जरूरत थी, परिवारवालों ने नहीं दिया तो बिट्टू को मारना पड़ा. हरिदेवपुर के बड़ाबागान में अपहृत बिट्टू दास (14) नामक छात्र के हत्या के मामले में सोमवार देर रात गिरफ्तार आरोपी शुभाशीष दास उर्फ शुभो (22) ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया है. सोमवार देर रात को लालबाजार के होमेशाइड विभाग […]
कोलकाता. रुपये की जरूरत थी, परिवारवालों ने नहीं दिया तो बिट्टू को मारना पड़ा. हरिदेवपुर के बड़ाबागान में अपहृत बिट्टू दास (14) नामक छात्र के हत्या के मामले में सोमवार देर रात गिरफ्तार आरोपी शुभाशीष दास उर्फ शुभो (22) ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया है. सोमवार देर रात को लालबाजार के होमेशाइड विभाग की टीम ने शक व सबूत के आधार पर शुभाशीष को उसके घर से गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुभाशीष ने बताया कि उसे कुछ रुपये की सख्त जरूरत थी.
कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपहर्ताओं का फोन आने के बाद से पुलिस अपहर्ताओं का मोबाइल फोन का टावर लोकेशन को ट्रैक कर रही थी. जांच में पता चला कि फोन बिट्टू के घर के आसपास के 10 मीटर के अंदर से ही किया गया था. इसके बाद पुलिस निश्चिंत हो गयी कि अपहर्ता इसी इलाके में से कोई एक है. इसके बाद बिट्टू के घर के 10 मीटर के अंदर रहनेवाले सभी लोगों से पूछताछ शुरू हुई. इसी बीच जांच में पता चला कि शुभाशीष ने जिस फोन से बिट्टू के घरवालों को फोन किया था, उसी नंबर से एक मित्र को भी फोन किया था. इसके बाद सिमकार्ड बदल कर दूसरा सिम उस मोबाइल में लगा दिया. जांच के बाद पुलिस उसके दोस्त तक पहुंची. उसके बयान के बाद उसकी मदद से शुभाशीष तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
बयान पर पुलिस को संदेह
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि शुभाशीष कत्ल के पीछे के कारण को लेकर जो भी खुलासे कर रहा है, वह महज एक कहानी लग रही है.
वह बहुत शातिर है. उसने कत्ल के असली कारण का खुलासा अब तक नहीं किया है. लगातार उससे पूछताछ की जा रही है. कत्ल के पीछे का असली कारण क्या था, इसमें और भी कोई शामिल है या नहीं इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement