18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाॅरवर्ड ब्लॉक समर्थित संगठन में शामिल 184 कार्यकर्ता

कोलकाता. राज्य में होने वाले प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के पहले फाॅरवर्ड ब्लाॅक समर्थित सरकारी कर्मचारी समिति समूह के स्टियरिंग कमेटी में करीब 184 नये कार्यकर्ता शामिल हुए. मंगलवार को भाजपा समर्थित सरकारी कर्मचारी परिषद का साथ छोड़ आधिकारिक रूप से परिषद के नेता संकेत चक्रवर्ती समेत 184 कार्यकर्ताओं ने फॉरवर्ड ब्लाॅक समर्थित संगठन का दामन […]

कोलकाता. राज्य में होने वाले प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के पहले फाॅरवर्ड ब्लाॅक समर्थित सरकारी कर्मचारी समिति समूह के स्टियरिंग कमेटी में करीब 184 नये कार्यकर्ता शामिल हुए.

मंगलवार को भाजपा समर्थित सरकारी कर्मचारी परिषद का साथ छोड़ आधिकारिक रूप से परिषद के नेता संकेत चक्रवर्ती समेत 184 कार्यकर्ताओं ने फॉरवर्ड ब्लाॅक समर्थित संगठन का दामन थाम लिया. पार्टी राज्य कमेटी के मुख्यालय में होने वाले कार्यक्रम के दौरान फॉरवर्ड ब्लाॅक समर्थित टीयूसीसी के नेता नरेन चटर्जी और अखिल भारतीय युवालीग के महासचिव अली इमरान रमज ने संगठन का झंडा नये कायकर्ताओं को सौंपा. इस मौके पर युवा लीग कोलकाता जिला के अध्यक्ष अमोल देव राय, सुदीप बनर्जी, बड़ाबाजार युवा लीग के सचिव श्रीकांत सोनकर सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. आला नेता नरेन चटर्जी ने कहा कि फॉरवर्ड ब्लाॅक समर्थित संगठनों की नीति की वजह से कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ रही है. पार्टी केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का समर्थन कभी नहीं करेगी. सरकारी कर्मचारियों की कई समस्याएं हैं.

समस्याओं के समाधान की मांग पर आंदोलन लगातार जारी रहेगा. युवा लीग के नेता श्रीकांत सोनकर ने कहा कि फाॅरवर्ड ब्लाॅक समर्थित संगठन में शामिल होने वाले नये कार्यकर्ताओं की पहल स्वागत योग्य है. सूत्रों के अनुसार राज्य के श्रम विभाग के 10, कृषि विभाग के 12, खाद्य विभाग के 15, योजना विभाग के 9, स्वास्थ्य विभाग के 35, सिंचाई विभाग के 11, शिक्षा विभाग के 13, वित्त विभाग के 5, वाणिज्य विभाग के 2, केएमडीए के 20, यादवपुर विश्वविद्यालय के 30, कलकत्ता विश्वविद्यालय के 10 कर्मचारियों समेत बर्दवान व उत्तर 24 परगना जिला के 12 सरकारी कर्मचारियों ने फॉरवर्ड ब्लॉक समर्थित संगठन का दामन थाम लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें