प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उसके शरीर में छह गोलियां मारी गयीं. इसके बाद उसे तत्काल उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की मां शिखा शर्मा ने बताया कि बीती रात कुछ बदमाश घर पर आये और उनके बेटे कमरे में घुस कर उसे छह गोली दाग कर फरार हो गये.
आकाश कोन्नगर स्टेशन से नवग्राम बरोजीवी कॉलोनी तक ऑटो चलाता था. वह बेलूर शहर का रहनेवाला था. वह अपनी मौसी के घर रह कर ऑटो चलाता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में भेज दिया. अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी है. खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना दो बदमाशों के गुटों में आपसी विवाद के कारण हुई है. आकाश का संबंध बदमाशों के एक गुट से था.