इस दौरान नकली नोटों से भरा एक बैग बांग्लादेश सीमा के अंदर से भारत की आेर फेंक गया. भारतीय सीमा के अंदर खड़े अपराधी उस बैग को लेकर फरार होने वाले थे कि बीएसएफ की टीम वहां पहुंच गयी. बीएसएफ टुकड़ी को देखते ही बदमाश फरार हो गये. उस बैग की तलाशी लिये जाने पर उससे में 993000 रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये गये.
आगे की जांच के लिए बीएसएफ ने बरामद जाली नोट कालियाचक पुलिस के हवाले कर दिया है. मालदा में तीन दिन के अंदर लगभग 33 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये गये हैं.