इसका परिणाम यह हो रहा है कि बंगाल आतंकियों के लिए गढ़ बनता जा रहा है. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने कहीं. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार द्वारा आतंकियों को प्रश्रय दिये जाने का नतीजा यह हुआ कि आज बंगाल ने अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में देश को पीछे छोड़ दिया है.
श्री शर्मा ने कहा कि बातें तो ऐसी भी सुनने में आ रही हैं कि पिछले कुछ वर्षों में बंगाल आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है. उनके लिए यह एक सुरक्षित ठिकाना बन गया है. श्री शर्मा ने तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को चेताते हुए कहा कि राष्ट्र विरोध की राजनीति में विश्वास करने वाले यह जान जायें कि वे एेसे किसी मकसद में कामयाब नहीं हो पायेंगे. श्री शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा में हम इस मुद्दे पर ही आम जनता के बीच जायेंगे.