23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी ने मुकुल राय पर जताया भरोसा

कोलकाता. राज्य की प्रमुख विरोधी पार्टियां वाममोरचा व कांग्रेस, सिलीगुड़ी मॉडल पर गंठबंधन कर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. दोनों प्रमुख पार्टियों के आपसी गंठबंधन की अटकलों ने सत्तारूढ़ पार्टी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इसलिए विरोधी पार्टी के इस चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार […]

कोलकाता. राज्य की प्रमुख विरोधी पार्टियां वाममोरचा व कांग्रेस, सिलीगुड़ी मॉडल पर गंठबंधन कर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. दोनों प्रमुख पार्टियों के आपसी गंठबंधन की अटकलों ने सत्तारूढ़ पार्टी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. इसलिए विरोधी पार्टी के इस चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद मुकुल राय पर भरोसा जताया है.

तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय को एक बार फिर से पार्टी में अहम पद और विस चुनाव में पार्टी के प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा जा सकता है. शुक्रवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा और इसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मुकुल राय को अहम पद दिये जाने की घोषणा की जा सकती है.

मुकुल राय के साथ-साथ मुख्यमंत्री पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं व मंत्रियों को भी उनके दायित्व के बारे में बताएंगी. हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मार्च महीने के प्रथम सप्ताह से जिलों में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगी, लेकिन वह समझ चुकी हैं कि अकेले विस चुनाव में प्रचार करना उनके लिए संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने एक बार फिर मुकुल राय के प्रति अपनी विश्वसनीयता जाहिर की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विस चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में जान फूंकने का काम करेंगी.

वाममोरचा में सेंध व मुसलिम वोटरों काे लुभाने के हर संभव प्रयास में जुटी तृणमूल कांग्रेस कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. माकपा के वरिष्ठ नेता व कैनिंग पूर्व से विधायक अब्दुर रज्जाक मोल्ला को आखिरकार तृणमूल कांग्रेस में शामिल करने में सत्तारूढ़ पार्टी सफल हो गयी है. जानकारी के अनुसार, नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होनेवाले कर्मी सम्मेलन में अब्दुर रज्जाक मोल्ला माकपा का दामन छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में आधिकारिक रूप से शामिल हाे जायेंगे.

अब्दुर रज्जाक मोल्ला तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर भांगड़ से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गये हैं. वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी ने मुसलिम मतदाताओं को लुभाने के लिए भी कोशिशें तेज कर दी हैं. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआइयूडीएफ) ने आगामी विस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ गंठबंधन कर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. तृणमूल कांग्रेस के कर्मी सम्मेलन में एआइयूडीएफ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिकुल्ला चौधरी भी उपस्थित रहेंगे. सिद्दिकुल्ला चौधरी ने पिछले दिनों नबान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें