तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय को एक बार फिर से पार्टी में अहम पद और विस चुनाव में पार्टी के प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा जा सकता है. शुक्रवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के कर्मी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा और इसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मुकुल राय को अहम पद दिये जाने की घोषणा की जा सकती है.
मुकुल राय के साथ-साथ मुख्यमंत्री पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं व मंत्रियों को भी उनके दायित्व के बारे में बताएंगी. हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मार्च महीने के प्रथम सप्ताह से जिलों में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगी, लेकिन वह समझ चुकी हैं कि अकेले विस चुनाव में प्रचार करना उनके लिए संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने एक बार फिर मुकुल राय के प्रति अपनी विश्वसनीयता जाहिर की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विस चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस समर्थकों में जान फूंकने का काम करेंगी.
अब्दुर रज्जाक मोल्ला तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर भांगड़ से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गये हैं. वहीं, सत्तारूढ़ पार्टी ने मुसलिम मतदाताओं को लुभाने के लिए भी कोशिशें तेज कर दी हैं. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआइयूडीएफ) ने आगामी विस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ गंठबंधन कर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. तृणमूल कांग्रेस के कर्मी सम्मेलन में एआइयूडीएफ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दिकुल्ला चौधरी भी उपस्थित रहेंगे. सिद्दिकुल्ला चौधरी ने पिछले दिनों नबान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी.