श्रमिकों का आरोप है कि दूसरी किश्त तो दूर की बात है,बागान प्रबंधन ने पहली किश्त का ही अबतक भुगतान नहीं किया़ इसी बात को लेकर जब मैनेजर से बातचीत की गयी तो उसने कोइ संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया़ बागान के श्रमिक संजय उरांव ने कहा है कि त्रिपक्षीय समझौते का बागान मालिकों ने उल्लंघन किया है़ जलपाईगुड़ी जिला उप श्रम आयुक्त श्यामल दत्ता का कहना है कि पूरे मामले पर वह गौर कर रहे हैं. दूसरी तरफ बागान प्रबंधन के लोगों के बागान छोड़कर चले जाने की वजह से यहां काम कर रहे 750 श्रमिकों का भविष्य एक बार फिर से अधर में लटक गया है़
Advertisement
बकाया वेतन नहीं मिलने से भड़के चाय श्रमिक, मानाबाड़ी चाय बागान में किया विरोध प्रदर्शन
जलपाईगुड़ी: त्रिपक्षीय बैठक में समझौता हो जाने के बाद भी वेतन और बकाया नहीं मिलने की वजह से चाय श्रमिकों का गुस्सा भड़क गया और वह आंदोलन करने लगे़ यह घटना डुवार्स के मालबाजार स्थित मानाबाड़ी चाय बागान की है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बागान के मैनेजर तथा […]
जलपाईगुड़ी: त्रिपक्षीय बैठक में समझौता हो जाने के बाद भी वेतन और बकाया नहीं मिलने की वजह से चाय श्रमिकों का गुस्सा भड़क गया और वह आंदोलन करने लगे़ यह घटना डुवार्स के मालबाजार स्थित मानाबाड़ी चाय बागान की है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बागान के मैनेजर तथा अन्य कर्मचारी भाग खड़े हुए है़ इसकी वहज से एक बार फिर मानाबाड़ी चाय बागान के भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बन गयी है़ यहां उल्लेखनीय है कि 17 नवंबर को भी ऐसी ही स्थिति इस चाय बागान में पैदा हो गयी थी़ तब भी श्रमिकों की रोष की वजह से बागान प्रबंधन के लोग भाग गए थे और चाय बागान को अघोषित रूप से बंद कर दिया गया था़.
उसके बाद तीन फरवरी को इस चाय बागान की समस्या को दूर करने के लिए एक त्रिपक्षीय बैठक हुयी़ सिलीगुड़ी के ज्वाइंट लेबर कमिश्नर के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में चाय बागान के श्रमिक नेता तथा बागान प्रबंधन के लोग शामिल हुए थे़ बैठक में चार फरवरी से बागान में सामान्य कामकाज शुरू करने की बात कही गयी़ इसके साथ ही चाय श्रमिको के बकाया भुगतान का निर्णय भी लिया गया़ तब किस्तों मे पैसे चुकाने की बात कही गयी़ समझौते के अनुसार पहली किस्त पांच फरवरी और दूसरी किश्त दस फरवरी को देने की बात कही गयी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement