Advertisement
बड़ाबाजार में दिनदहाड़े गद्दी से 2.50 लाख लूटे
कोलकाता: बड़ाबाजार के राजा वूडमंड स्ट्रीट में सोमवार शाम 4.30 बजे के करीब बदमाशों का एक दल व्यापारी शुभकरण झंवर (59) से रिवॉल्वर का भय दिखा 2.50 लाख रुपये लूट कर फरार हो गया. व्यापारी की गद्दी में चार बदमाश रिवॉल्वर व अन्य हथियार लेकर घुसे थे. घटना की सूचना पाकर बड़ाबाजार थाने की पुलिस […]
कोलकाता: बड़ाबाजार के राजा वूडमंड स्ट्रीट में सोमवार शाम 4.30 बजे के करीब बदमाशों का एक दल व्यापारी शुभकरण झंवर (59) से रिवॉल्वर का भय दिखा 2.50 लाख रुपये लूट कर फरार हो गया. व्यापारी की गद्दी में चार बदमाश रिवॉल्वर व अन्य हथियार लेकर घुसे थे.
घटना की सूचना पाकर बड़ाबाजार थाने की पुलिस के अलावा लालबाजार की टीम के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल मौके पर पहुंचे. शिकायत में पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उनका जूट का कारोबार है. सोमवार शाम को 4.30 बजे के करीब वह दूसरी गद्दी के एक स्टाफ के साथ अपनी गद्दी में बात कर रहे थे. इसी बीच शौचालय जाने के लिए वह चप्पल पहनने दरवाजे के पास आये ही थे कि चार युवक हथियार के साथ आ धमके और उनके मुंह को दबा कर उन्हें पीछे धकेल दिया. इसी बीच एक के बाद एक चारों बदमाश गद्दी में घुस गये. एक बदमाश ने उनकी कमर पर रिवॉल्वर सटा दिया. दूसरे बदमाश ने वहां मौजूद कर्मचारी को उस्तुरा दिखा कर कब्जे में ले लिया. तीसरे बदमाश ने उनसे तिजोरी खोलने के लिए कहा. डर के कारण उन्होंने तिजोरी खोल दी. उस समय तिजोरी में मौजूद ढाई लाख रुपये चौथे बदमाश ने उठा िलये. फिर चारों एक के बाद एक धीरे-धीरे बाहर निकल गये. बदमाश मोबाइल फोन भी ले गये. इसके बाद जब तक वह बाहर निकल कर शोर मचाते तब तक चारों वहां से भाग चुके थे.
सूचना बड़ाबाजार थाने की पुलिस को दी गयी. स्थानीय थाने की पुलिस के अलावा लालबाजार से संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल भी वहां पहुंचे. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि इमारत के अंदर और आसपास कोई भी सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है. गद्दी में एक और कर्मचारी काम करता है, जो कि शाम को तीन बजे छुट्टी लेकर वहां से निकल गया था. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में कोई भी ठोस सुबूत पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके के अन्य व्यापारी भी काफी दहशत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement