कोलकाता. फर्जी कागजात के जरिये एक व्यक्ति को चार लाख रुपये का लोन दिलाने के आरोप में फूलबागान थाने की पुलिस ने एक बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मैनेजर का नाम श्यामल विश्वास है. वह श्यामबाजार स्थित एक बैंक की शाखा में मैनेजर है.
पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को चार लाख रुपये का लोन दिलवाया गया था. जांच में उसके कागजात फर्जी निकले. इसके बाद बैंक प्रबंधन की तरफ से 23 मार्च को इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. जांच में श्यामल के इसमें जुड़े होने का पता चला, जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि मामले में और कौन बैंक के अधिकारी जुड़े हैं. इस संबंध में श्यामल से पूछताछ की जा रही है.