कोलकाता: पेंशन और भविष्य निधि की रकम न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे दमदम जेसप कारखाने के एक सेवानिवृत कर्मचारी ने रविवार रात अपने कमरे में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.
मृतक का नाम गोपाल क्षेत्रीय 60 बताया गया है. वह दमदम एक्जूलियम कनवेंट के नजदीक किराये के मकान में रहता था. दमदम थाना की पुलिस ने सोमवार सुबह सूचना पाकर कमरे से उसका शव बरामद किया. पुलिस ने बताया कि वह जेसप से 2011 में रिटायर हुआ था, लेकिन प्रबंधन की ओर से पीएफ की रकम न जमा करने की वजह से वह पीएफ व पेंशन से वंचित था. वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. कोर्ट में मामला करने के बाद उसे कुछ माह पहले सिर्फ ग्रेच्युटी की ही रकम मिल पायी थी.
इधर, दमदम थाना की पुलिस ने बताया कि उसके कमरे से एक सोसाइट नोट मिला है. सोसाइट नोट में उसने अपने परिवार को शांति न दे पाने के लिए खुदकुशी करने की बात कहीं है.गौरतलब है कि जेसप प्रबंधन अप्रैल 2010 से कर्मचारियों के पीएफ व ईएसआई की रकम नहीं जमा कर रही है,जिसके वजह से कर्मचारियों को ईएसआई और पीएफ से कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है. इधर, कंपनी ने तीन महीने से बकाया अपने श्रमिकों को सिर्फ एक ही महीने का वेतन दिया है, जबकि कंपनी के प्रबंधन स्टाफ और सुपरवाइजर का चार माह से वेतन बकाया है. प्रबंधन अपने स्टाफ को वेतन चुकाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. गत चार महीने से रकम न मिलने के लिए स्टाफ को आर्थिक संकट की परेशानी से जूझना पड़ रहा है.