Advertisement
यूपी-बिहार का इनामी हावड़ा से गिरफ्तार
लखनऊ एसटीएफ को मिली सफलता बिहार सरकार ने दो लाख और यूपी ने पचास हजार का इनाम घोषित कर रखा था जे कुंदन हावड़ा : उत्तर प्रदेश और बिहार के टॉप 10 अपराधियों में शामिल धनंजय राय उर्फ गुड्डू को शनिवार को हावड़ा के बेलूड़ से गिरफ्तार कर लिया गया. यूपी के लखनऊ की स्पेशल […]
लखनऊ एसटीएफ को मिली सफलता
बिहार सरकार ने दो लाख और यूपी ने पचास हजार का इनाम घोषित कर रखा था
जे कुंदन
हावड़ा : उत्तर प्रदेश और बिहार के टॉप 10 अपराधियों में शामिल धनंजय राय उर्फ गुड्डू को शनिवार को हावड़ा के बेलूड़ से गिरफ्तार कर लिया गया. यूपी के लखनऊ की स्पेशल टास्क फोर्स की विशेष टीम सूचना के अाधार पर बेलूड़ पहुंची और हावड़ा सिटी पुलिस की मदद से धनंजय को जीटी रोड स्थित एक बार से गिरफ्तार कर लिया गया. धनंजय पर यूपी के गाजीपुर, बलिया व बिहार के बक्सर जिले के कई थानों में दर्जनभर से अधिक हत्या के मामले दर्ज हैं. दो राज्यों के लिए आतंक का पर्याय बने धनंजय पर बिहार सरकार ने दो लाख व यूपी सरकार ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी.
धनंजय के गिरफ्तार होने से दोनों राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है.
कौन है धनंजय राय: धनंजय बक्सर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत डेहरी गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बदले की भावना से उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा. धीरे-धीरे वह यूपी-बिहार का डॉन बन गया. उसकी पत्नी सुनीता राय बक्सर जिले के चौसा ब्लाक प्रमुख है. वर्ष 2010 में उसकी पत्नी ने विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, धनंजय ने अपराध की दुनिया में कदम अपने ही गांव के एक युवक की हत्या करके रखी. अपराध जगत में धनंजय पहली बार पटना के एक व्यवसायी के बेटे गोलू के अपहरण को लेकर चर्चा में आया.
आखिरी बार, वर्ष 2006 में बलिया जिले के नरही थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. बक्सर अदालत में पेशी के दौरान ले जाते वक्त ट्रेन से वह भाग निकला था. पिछले 10 वर्षों से वह पुलिस को चकमा दे रहा था. यूपी-बिहार की पुलिस उसकी तलाश में लगी थी. कई बार छापेमारी भी की गयी लेकिन कामयाबी नहीं मिली. आखिरकार, शनिवार को एक सूचना के आधार पर यूपी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement