कोलकाता : क्रिसमस के करीब आने के साथ सर्दियों में छुट्टी बिताने के लिहाज से दाजिर्लिंग भारतीयों के बीच सर्वाधिक पसंदीदा पर्यटन स्थल है. वैश्विक स्तर पर होटल के बारे में जानकारी देने वाली साइट ट्रेवागो ने क्रिसमस के अवकाश के दौरान भारत में 10 लोकप्रिय स्थानों पर एक रिपोर्ट में यह बात कही है.
रिपोर्ट के अनुसार, पुराने समय में गर्मियों के दिनों में पसंदीदा पर्यटन स्थल अब सर्दियों में भी लोकप्रिय स्थल बन गया है. ब्रिटिश काल के दौरान यह लोकप्रिय हिल स्टेशन हुआ करता था. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सूची में दाजिर्लिंग पहले स्थान पर है.
यह इस साल का सबसे सस्ता पर्यटन स्थल है, जहां एक रात का औसत किराया 3,985 रुपये है. यह दिसंबर 2012 के मुकाबले औसत कीमत से 31 प्रतिशत कम है. दाजिर्लिंग के बाद एक और हिल स्टेशन मनाली देश का दूसरा सबसे आकर्षक व सस्ता पर्यटन स्थल है.
रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश स्थित मनाली क्रिसमस के दौरान छुट्टी बिताने का दूसरा प्रमुख स्थान है.
यहां औसत कीमत प्रति रात 4,154 रुपये है. सूची में पुडुचेरी तीसरे व पुणो चौथे स्थान पर है. महानगरों में कोलकाता और मुंबई क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर है. केरल का कोट्टायम और गोवा मुरगांव क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर हैं.