कोलकाता : लालबाजार के सिक्योरिटी ऑफिस के अधिकारियों को रविवार शाम कुछ मूक-बधिर युवतियों की शिकायतों को सुनने में पसीने छूट गये. अधिकारी उनके इशारों में ये समझ नहीं पा रहे थे कि वह बोलना क्या चाहती है. अंत में सभी को राजाबाजार स्थित एक विकलांग स्कूल में ले जाया गया.
जहां के शिक्षकों के सामने युवतियों ने अपनी बातें रखी. इसके बाद स्कूल की तरफ से हेयर स्ट्रीट थाने में भेजी गयी बयान की कॉपी के बाद मामले का खुलासा हुआ. पुलिस सूत्रों के मुताबिक भद्रेश्वर के पूर्वाचल की रहने वाली एक युवती अपने चार सहेलियों के साथ रविवार को नंदन परिसर में किसी कार्यक्रम में पहुंची थी. पीड़िता ने बयान में बताया कि यहां उसकी मुलाकात सुदीप नामक एक युवक के साथ हुई वह भी मूक-बधिर था. बातों ही बातों में युवक ने उसके साथ छेड़खानी की.
उस समय उसके साथ दूसरी युवती द्वारा इसका विरोध करने पर उसके साथ वह युवक मारपीट पर उतारू हो गया. महानगर में नयी होने के कारण सभी युवतियां अपनी शिकायत लेकर लालबाजार पहुंची थी. रिपोर्ट के रूप में मिले पूरे मामले की जानकारी के बाद हेयर स्ट्रीट थाने में पीड़िता की शिकायत दर्ज करायी गयी.
मामले पर डीसी (सेंट्रल) डीपी सिंह ने बताया कि वारदात स्थल नंदन परिसर होने के कारण सोमवार को अदालत में रिपोर्ट पेश किया जायेगा, जिसके बाद पूरे मामले पर अदालत की अनुमति लेकर इसे मैदान थाने के हवाले कर दिया जायेगा. एफआइआर पर मैदान थाने की पुलिस जांच करेगी.