18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 सब इंस्पेक्टरों का तबादला

कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिला पुलिस प्रशासन में बड़े पैमाने पर हेर फेर की गयी है़ जिले के कुल 35 सब इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार राठौर ने तबादले के इस आदेश को शनिवार को जारी कर दिया़ कालियागंज थाने से अनुप घोष, मानिक गोस्वामी,साह आलम मुर्तजा एवं चंदन […]

कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिला पुलिस प्रशासन में बड़े पैमाने पर हेर फेर की गयी है़ जिले के कुल 35 सब इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार राठौर ने तबादले के इस आदेश को शनिवार को जारी कर दिया़ कालियागंज थाने से अनुप घोष, मानिक गोस्वामी,साह आलम मुर्तजा एवं चंदन कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है़ इनके स्थान पर शंभू स्वर्णकार,अतानु चक्रवर्ती,तमाल कांति गुहा एवं सुबिर महतो को लाया गया है़
रायगंज के वर्तमान ट्राफिक ओसी कृष्णेंदू सेन को इसलामपुर भेज दिया गया है और इसलामपुर से जमालुद्दीन अहमद को यहां लाया गया है़ रायगंज थाने में सब इंस्पेक्टरों की संख्या बढ़ा दी गयी है़ कानकी फांड़ी के ओसी अमिताभ मुखर्जी के अलावा उत्तम कुमार राय,पिंटू बर्मन,प्रभाष चंद महालदार,मजलिस खान,राज कुमार मंडल एंव रेजाउल करीम को रायगंज थाना लाया गया है़
महिला थाने की ओसी सास्वती कर्मकार को इसलामपुर महिला थाना भेज दिया गया है़ वहां तैनात ताप्ती दे चौधरी को रायगंज महिला थाने का प्रभारी बनाया गया है़ जिला पुलिस अधीक्षक ने इसे नियमित तबादला बताया है़ हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले इतने बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें