18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड रोड मामला: संयुक्त जांच का वायुसेना ने दिया था प्रस्ताव, सरकार ने ठुकराया

कोलकाता: रेड रोड पर वायुसेना अधिकारी को कुचल कर मारने के मामले में राज्य सरकार ने वायु सेना के संयुक्त जांच के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. राज्य सरकार ने कहा कि इस प्रकार के मामलों में संयुक्त जांच करने का प्रावधान नहीं है. इसलिए राज्य सरकार वायुसेना के इस प्रस्ताव को नहीं मान […]

कोलकाता: रेड रोड पर वायुसेना अधिकारी को कुचल कर मारने के मामले में राज्य सरकार ने वायु सेना के संयुक्त जांच के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. राज्य सरकार ने कहा कि इस प्रकार के मामलों में संयुक्त जांच करने का प्रावधान नहीं है. इसलिए राज्य सरकार वायुसेना के इस प्रस्ताव को नहीं मान सकती. यह जानकारी गुरुवार को राज्य के गृह सचिव मलय दे ने दी. उन्होंने बताया कि वायु सेना से रेड रोड पर हुई घटना की संयुक्त जांच कराने की मांग को लेकर प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसमें इस प्रकार के सिविलियन मामले में वायुसेना के साथ मिल कर संयुक्त रूप से जांच की जाये.
गौरतलब है कि वायुसेना ने रेड रोड पर अपने एक अधिकारी की मौत के मामले की शीघ्र जांच की मांग करते हुए कोलकाता पुलिस से एक संयुक्त जांच कराने को कहा था. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस परेड के अभ्यास के दौरान एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने वायुसेना अधिकारी 21 वर्षीय अभिमन्यु गौड़ को टक्कर मार दी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी थी.
पूर्वी एयर कमांड में एडवांस हेडक्वाटर्स के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर फोर्स मार्शल के पी यू के नायर ने हाल ही में पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ को लिखे एक पत्र में औपचारिक रूप से एक संयुक्त जांच कराने का अनुरोध किया था, ताकि जांच की प्रक्रिया और परीक्षण में तेजी लायी जा सके.
सीपी ने मांगी जांच की स्टेटस रिपोर्ट
कोलकाता. रेड रोड में हिट एंड रन मामले की जांच को लेकर लालबाजार में पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने जांच के लिए गठित सीट (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) के अधिकारियों से इसकी स्टेटस रिपोर्ट मांगी. इस सिलसिले में गुरुवार शाम 5.30 बजे के करीब ज्वायंट सीपी (क्राइम) देबाशीष बोराल, एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) के असिस्टेंट कमिश्नर वैद्यनाथ साहा के अलावा डीसीडीडी (2) नगेंद्र नाथ त्रिपाठी ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और इस मामले की अब तक की जांच रिपोर्ट के बारे में सीपी को जानकारी दी. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अब तक फरार राजद के पूर्व विधायक मोहम्मद सोहराब को कैसे गिरफ्तार किया जाये, इसे लेकर सीपी ने सीट के अधिकारियों को अहम सुझाव दिये.

साथ ही अब तक फरार आंबिया सोहराब को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का सीपी ने निर्देश दिया. इसकी चार्जशीट जल्द से जल्द अदालत में कैसे सौं‍पी जाये, इसे लेकर भी कानूनी सलाह लेने का इस बैठक में निर्णय लिया गया. वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि दूसरी तरफ इस दिन लालबाजार में शाम को एयरफोर्स के तरफ से फिर से कुछ अधिकारी सीपी से मुलाकात करने आये. इसमें इस मामले की अब तक की जांच रिपोर्ट के बारे में चर्चा की गयी. मोहम्मद सोहराब के अब तक गिरफ्तार नहीं होने को लेकर लालबाजार में ही पुलिस का एक समूह सवाल खड़े कर रहा है. कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोहराब महानगर में ही है, अगर पुलिस ठीक से सक्रिय हो, तो जल्द सोहराब भी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें