21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 एओसी का तबादला

कोलकाता: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में फेरबदल का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में कोलकाता पुलिस में कई सहायक थाना प्रभारियों (एओसी) का तबादला हुआ है. इसमें बड़ाबाजार, पोस्ता, अम्हर्स्ट स्ट्रीट व गिरीश पार्क थाने के एओसी शामिल हैं. अंजन चक्रवर्ती को बड़ाबाजार थाने का एओसी बनाया गया है. इससे पहले वह जोड़ाबागान […]

कोलकाता: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में फेरबदल का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में कोलकाता पुलिस में कई सहायक थाना प्रभारियों (एओसी) का तबादला हुआ है. इसमें बड़ाबाजार, पोस्ता, अम्हर्स्ट स्ट्रीट व गिरीश पार्क थाने के एओसी शामिल हैं. अंजन चक्रवर्ती को बड़ाबाजार थाने का एओसी बनाया गया है.

इससे पहले वह जोड़ाबागान थाने में इसी पद पर तैनात थे. इसी तरह, पोस्ता थाने के नये एओसी कौशिक सिंह राॅय होंगे. वह लालबाजार के डीडी विभाग में तैनात थे. उधर, रबीन हलदार को गिरीश पार्क थाने का एओसी बनाया गया है. वह भी लालबाजार के डीडी विभाग में तैनात थे.

इसी तरह अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने के नये सहायक प्रभारी कुमार चौधरी होंगे. वह भी लालबाजार के खुफिया विभाग में तैनात थे. 15 असिस्टेंट कमिश्नर का तबादला: कोलकाता पुलिस के 15 असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) का भी तबादला कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें