इससे पहले वह जोड़ाबागान थाने में इसी पद पर तैनात थे. इसी तरह, पोस्ता थाने के नये एओसी कौशिक सिंह राॅय होंगे. वह लालबाजार के डीडी विभाग में तैनात थे. उधर, रबीन हलदार को गिरीश पार्क थाने का एओसी बनाया गया है. वह भी लालबाजार के डीडी विभाग में तैनात थे.
इसी तरह अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने के नये सहायक प्रभारी कुमार चौधरी होंगे. वह भी लालबाजार के खुफिया विभाग में तैनात थे. 15 असिस्टेंट कमिश्नर का तबादला: कोलकाता पुलिस के 15 असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) का भी तबादला कर दिया गया है.