18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑडी कार के धक्के से वायुसेना अधिकारी की मौत का मामला: सोहराब के खिलाफ वारंट

कोलकाता: रेडरोड पर 13 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान तेज रफ्तार ऑडी कार के धक्के से वायुसेना के युवा अधिकारी अभिमन्यु गौड़ की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पूर्व राजद विधायक मोहम्मद सोहराब के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद अदालत से इजाजत […]

कोलकाता: रेडरोड पर 13 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान तेज रफ्तार ऑडी कार के धक्के से वायुसेना के युवा अधिकारी अभिमन्यु गौड़ की मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पूर्व राजद विधायक मोहम्मद सोहराब के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद अदालत से इजाजत लेकर सोहराब के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. इसके बावजूद उसका कोई पता नहीं चल रहा है.

इस कारण पुलिस ने बैंकशाल कोर्ट के चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में मोहम्मद सोहराब के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आग्रह किया. पुलिस के इस आवेदन को अदालत ने स्वीकार कर लिया और गुरुवार को उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की इजाजत दे दी. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी वारंट जारी करने की इजाजत मिलते ही एंटी राउडी स्क्वायड (एआरएस) की एक विशेष टीम बनायी गयी है.

जो सोहराब की तलाश में छापेमारी कर रही है. उधर, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल ने बताया कि हिट एंड रन मामले की जांच में मुख्य आरोपी सांबिया सोहराब, सानू व जॉनी के अलावा अप्रत्यक्ष रूप से मोहम्मद सोहराब के भी जुड़े होने का खुलासा हुआ है. इसी सिलसिले में उससे पूछताछ जरूरी है. लेकिन पुलिस की मदद करने की बजाय वह पुलिस से भाग रहे हैं. इसके कारण उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करना पड़ा. शुरुआत में इस मामले में मोहम्मद सोहराब की भूमिका होने के कारण अदालत से सिर्फ उन्हीं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आवेदन किया गया. जांच में उसके बड़े बेटे आंबिया की भूमिका सामने आने पर उसके खिलाफ भी वारंट जारी करने का आवेदन अदालत में किया जायेगा. गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में अब तक सोहराब के छोटे बेटे सांबिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार िकया है.
सांबिया ही चला रहा था कार
कोलकाता. पुलिस का कहना है कि रेडरोड पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के दौरान एयरफोर्स के अधिकारी अभिमन्यु गौड़ को कुचलने वाली ऑडी कार को सांबिया सोहराब ही चला रहा था. पुलिस हिरासत के बाद सांबिया से पूछताछ, उसे घटनास्थल पर ले जाकर उसके बयान लेने और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) देवाशीष बोराल कहा कि अब तक की जांच में पुलिस निश्चित है कि ऑडी कार को सांबिया ही चला रहा था.
लेकिन उसके अलावा कार में और कौन के इसका पता लगाने के लिए पुलिस घटनास्थल पर मिले प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें