कोलकाता: राज्य में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए राज्य सरकार ने कोलकाता सहित राज्य के पांच जिलों स्थित थानों को तोड़ कर कुल 16 नये थानों का गठन करने की योजना बनायी है. इसमें कोलकाता पुलिस के अंतर्गत क्षेत्र के छह थानों को तोड़ कर और छह नये थानों का गठन किया जायेगा.
इसके अलावा हावड़ा, पुरुलिया, मालदा व बर्दवान जिले में स्थित चार थानों को तोड़ कर कुल 10 थाने बनाये जायेंगे. गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस के अंतर्गत फिलहाल 65 थाने हैं. इन छह नये थानों का गठन होने से यहां थानों की संख्या बढ़ कर 71 हो जायेगी. राज्य के गृह मंत्रलय से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता पुलिस के अंतर्गत स्थित पूर्व यादवपुर थाने को तोड़ कर पंचसारन, ठाकुरपुकुर को तोड़ कर सरसुना, कसबा को तोड़ कर राजडांगा, तिलजला को तोड़ कर आनंदपुर व पाटुली को तोड़ कर बाघाजतिन थाना बनाया जायेगा.
पाटुली थाने में बढ़ायी जायेगी जवानों की संख्या : जानकारी के अनुसार, पाटुली थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही कोलकाता के एडेड क्षेत्रों में बननेवाले नये थानों के लिए कुल 36 नये पदों का सृजन किया जायेगा और थानों के गठन के साथ नये पद पर नियुक्तियां भी की जायेंगी.
कोलकाता पुलिस ने दिये जवानों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव : राज्य के गृह मंत्रलय ने कोलकाता पुलिस से उसके क्षेत्र में आवश्यक जवानों के संबंध में रिपोर्ट पेश करने को कहा था. इस संबंध में कोलकाता पुलिस ने गृह मंत्रलय को रिपोर्ट पेश किया है, जिसमें 156 सब इंस्पेक्टर, 21 महिला इंस्पेक्टर व 169 सार्जेट की नियुक्ति करने का प्रस्ताव है. प्रस्ताव पर आगामी सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में होनेवाली कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जायेगी.