कोलकाता. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिलते ही कोलकाता मेट्रो रेलवे सहित विभिन्न महत्वपूर्ण भवनों और भीड़-भाड़वाले इलाकों को हाइ अलर्ट पर रखा गया गया है. खुफिया जानकारी के अनुसार, आतंकी मेट्रो जैसे अति संवेदशील स्थलों को अपना निशाना बनाने की फिराक में हैं जहां ज्यादा से ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सके. इसकी जानकारी मिलते ही मेट्रो प्रशासन ने अपने सभी स्टेशनों की सुरक्षा के साथ मेट्रो रैक और टनेल की निगरानी बढ़ा दी है. इसके साथ ही मेट्रो में तैनात सभी हथियार बंद सुरक्षा कर्मियों को बुलेट प्रूफ जैकेट, हेलमेट और अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया है.
मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो में दो क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) को तैनात किया गया है. क्यूआरटी किसी भी स्थिति में मिनटों में घटना स्थल पर पहुंचने में सक्षम है. इसके साथ ही कवि सुभाष से दमदम स्टेशन तक के सभी स्टेशनों पर निगरानी के लिए आर्म एस्क्वार्ड तैनात किया गया है. आर्म एस्क्वार्ड में एक एसआइ, तीन हेड कॉन्सटेबल जिसमें एक महिला कॉन्सटेबल को नियुक्त किया गया है. इस दस्ते की कमान सब-इंस्पेक्टर के हाथ में होगी. यह टीम स्टेशनों के चप्पे-चप्पे पर बारिकी से नजर रखेगी. इसके साथ ही कालीघाट, सेंट्रल, टालीगंज और बेलगछिया मेट्रो स्टेशन पर चार मोबाइल दस्ते की तैनाती की गयी है.
इसके साथ ही मेट्रो भवन में खोजी कुत्ता दस्ता को भी तैनात किया गया है. आरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि रोजाना लाखों लोग मेट्रो की सेवा लेते हैं. सभी के सामानों की जांच संभव नहीं है. लेकिन जितना संभव हो रहा है हमारे लोग लगेज स्कैनर और डोरफ्रेम मेटल टिटेक्टर से हर व्यक्ति के सामानों की जांच कर रहे हैं. इसके साथ ही मेट्रो भवन के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से हमारे सुरक्षा कर्मी मेट्रो रैक, मेट्रो स्टेशन और टनल पर अपनी कड़ी नजर रखे हुए हैं.