17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दलीय चुनाव लड़ा तो जीत जाऊंगा : शत्रुघ्न

कोलकाता. भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह निर्दलीय के तौर पर भी चुनाव जीत सकते हैं. साथ ही, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें लंबे समय से अन्य पार्टियों से प्रस्ताव मिलते रहे हैं. बिहार के हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा दरकिनार रखे गये पटना साहिब से सांसद ने यह भी कहा कि […]

कोलकाता. भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह निर्दलीय के तौर पर भी चुनाव जीत सकते हैं. साथ ही, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें लंबे समय से अन्य पार्टियों से प्रस्ताव मिलते रहे हैं. बिहार के हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा दरकिनार रखे गये पटना साहिब से सांसद ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने विचार उस वक्त व्यक्त किये, जब कभी प्रधानमंत्री या पार्टी ने कुछ सही और गलत फैसले किये. वह कभी ‘असंतुष्ट या नाराज’ नहीं रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि चूंकि वह एक कुशल राजनीतिज्ञ हैं इसलिए उन्हें समय-समय पर अन्य दलों से ऑफर मिलते रहे हैं. यही कारण है कि वह कहते रहे हैं कि उन्हें कोई समस्या नहीं है. वह रिकार्ड मतों के अंतर से जीतते रहे हैं.

यहां तक कि निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भी समस्या नहीं होगी, क्योंकि काफी लोग उन्हें समर्थन करेंगे. शत्रुघ्न सिन्हा ने 2. 64 लाख से अधिक वोटों के अंतर से 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था. गौरतलब है कि कभी भाजपा के स्टार प्रचारक रहे श्री सिन्हा को भाजपा नेतृत्व ने बिहार के हालिया विधानसभा चुनाव में उन्हें नजरंदाज किया. बिहार में भाजपा ने जिस तरह से चुनाव प्रचार किया, उसे लेकर उन्होंने पार्टी की आलोचना की और यहां तक कि महागंठबंधन की जीत को लोकतंत्र की जीत बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें सुनने में आया कि कुछ लोग उन्हें पार्टी से हटाने की वकालत कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं हटाया गया.

श्री सिन्हा ने कहा कि उन्होंने हमेशा राजनीति में एक रुख रखा, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्पद रहा है. वह कहते हैं कि राजनीति में वह किसी का गुणगान नहीं करते. जब प्रधानमंत्री और पार्टी ने अच्छा काम किया, तब उन्होंने इसकी तारीफ की और जब उन्हें लगा कि यह अच्छा नहीं है, तब भी उन्होंने अपना विचार रखा. उन्होंने कहा कि वह अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते. उन्होंने कभी कोई पार्टी विरोधी या राष्ट्र विरोधी काम नहीं किया है. वह पार्टी की गरिमा को समझते हैं. उन्हें नहीं लगता कि उन्हें पार्टी से हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें