पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक शिक्षिका ने पाठ याद नहीं करने के चलते नौ वर्षीय एक छात्र का सिर दीवार से टकरा दिया. इससे लगी चोट से उसकी मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गत 15 अप्रैल को जिले के निर्देशखाली शिक्षु शिक्षा केंद्र में कक्षा तीन में पढ़ने वाले छात्र बापी जोरदर का सिर उसकी शिक्षिका चंपा मंडल ने पाठ याद नहीं करने के चलते दीवार से टकरा दिया था.
सूत्रों ने बताया कि घायल छात्र को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे कोलकाता स्थित नेशनल मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था. उसने कल रात दम तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि शिक्षिका की आयु 30 से 35 वर्ष के करीब थी. वह विद्यालय में करीब तीन से चार वर्ष से पढ़ा रही थी. उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया.