18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसी की हत्या मामले में तीन को उम्रकैद

कोलकाता /बांकुड़ा: बांकुड़ा जिले की एक अदालत ने हत्या के एक मामले में मृतक के पड़ोस में रहनेवाले एक ही परिवार के तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है. बांकुड़ा की अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश अपूर्वा सिंह राय ने तीनों आरोपियों को हत्या आरोप का दोष प्रमाणित होने के बाद यह सजा सुनायी. […]

कोलकाता /बांकुड़ा: बांकुड़ा जिले की एक अदालत ने हत्या के एक मामले में मृतक के पड़ोस में रहनेवाले एक ही परिवार के तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है.

बांकुड़ा की अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश अपूर्वा सिंह राय ने तीनों आरोपियों को हत्या आरोप का दोष प्रमाणित होने के बाद यह सजा सुनायी. मामले के तीनों आरोपी दिलीप मल, मधु मल और प्रशांत मल को उसके पड़ोस में रहने वाले जितेन मल की हत्या का दोषी पाया गया. न्यायाधीश ने दोषियों को उम्रकैद की सजा के साथ ही प्रत्येक पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा करने में विफल रहने पर उन्हें छह महीने और जेल में गुजारने पड़ेंगे.

क्या है मामला
अभियोजन के अनुसार जुलाई 2012 में दिलीप मल, उसकी पत्नी मधु और बेटा प्रशांत ने अपने पड़ोसी जितेन पर जमीनी विवाद के कारण कुदाल व भाले से वार कर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें