इसके अतिरिक्त जॉनी का एक वीडियो भी मीडिया के सामने रखा गया है. पुलिस से फिलहाल भाग रहे जॉनी ने उस वीडियो में कहा कि गाड़ी संबिया ही चला रहा था. वह एक अन्य गाड़ी में उसके पीछे था, लेकिन एजेसी बोस रोड के पास उसे ट्रैफिक पुलिस रोक ली और सांबिया आगे निकल गया. जॉनी गाड़ी लेकर घर आ गया और फिर सो गया. अगले दिन उसे इस दुर्घटना के बारे में पता चला. वह डर गया, क्योंकि एक अन्य मामले में पुलिस को उसकी पहले से तलाश थी. इसके कारण वह डर के भाग गया. वीडियो में उसने यह भी कहा है कि घटना के पहले कैसे सांबिया और आंबिया के साथ एक पार्टी में सभी दोस्त शराब पी रहे थे.
सांबिया को अधिक नशा हो गया था और वह खुद अपनी गाड़ी चलाने की जिद कर रहा था, जब उसके दोस्त शानू ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उसे थप्पड़ मारा और फिर गाड़ी लेकर निकल गया. इधर जॉनी के भाई का कहना है कि घटना के बाद सांबिया उनके घर आया था और सो रहे जॉनी को साथ लेकर निकल गया. दूसरी ओर, शानू के भाई खालिद ने भी आशंका प्रकट की है कि उसके भाई का अहित सोहराब परिवार कर सकता है. जॉनी के परिजनों ने लालबाजार में पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की है. उनका कहना है कि पुलिस यह स्थापित कर चुकी है कि गाड़ी सांबिया ही चला रहा था. लिहाजा जॉनी को कोई डर नहीं है.