कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीत को आग के हवाले कर दिया. भीड़ का गुस्सा देख पुलिस वाले भी वहां से जान बचाकर भागे. बीरभूम में पुलिस किसी का पीछा कर रही थी इसी दौरान एक शख्स पुलिस की गाड़ी की चपेट में आ […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक युवक की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीत को आग के हवाले कर दिया. भीड़ का गुस्सा देख पुलिस वाले भी वहां से जान बचाकर भागे. बीरभूम में पुलिस किसी का पीछा कर रही थी इसी दौरान एक शख्स पुलिस की गाड़ी की चपेट में आ गया.
पुलिस इससे पहलेपूरे मामले को समझ पाती भीड़ उग्र हो गयी. उग्र हुई भीड़ को मौजूद पुलिस वालों ने शांत करने की कोशिश की लेकिन भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और लोगों ने पुलिस जीप में आग लगा दी. बाद में भीड़ को शांत किया गया. इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के मालदा में भीड़ हिंसक हो गयी थी. मालदा के मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया और केंद्र सरकार ने भी इस मामले में राज्य सरकार से पूरी रिपोर्ट की मांग कर दी थी. इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के हालात स्थिर होने की जानकारी केंद्र सरकार को दी.
भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मालदा का दौरा करने की कोशिश की लेकिन ज्यादातर नेताओं को दौरा करने से पहले ही रोक दिया गया. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल को भी ममता सरकार ने मालदा जाने से पहले ही रोक दिया. भाजपा इसे सांप्रदायिक हिंसा करार दे रही है वही ममता सरकार किसी भी तरह के सांप्रदायिक तनाव से इनकार कर रही है. राज्य सरकार ने बीरभूम में उग्र भीड़ को समय रहते नियंत्रित करने की कोशिश की है.