18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्लभ पेड़ों के संरक्षण के लिए विशेष योजना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल वन विभाग ने दुर्लभ पेड़ों के संरक्षण के लिए विशेष योजना बनायी है, जिसके तहत राज्य सरकार ने कांकराझोर जंगल व सुसुनिया पहाड़ी के दुर्लभ पेड़ों को बचाया जायेगा. इसलिए राज्य सरकार ने इस क्षेत्र को ‘ मेडिसिनल प्लांट कंजरवेशन एरिया ‘ घोषित कर दिया है. इसके लिए वन विभाग ने विशेषज्ञ […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल वन विभाग ने दुर्लभ पेड़ों के संरक्षण के लिए विशेष योजना बनायी है, जिसके तहत राज्य सरकार ने कांकराझोर जंगल व सुसुनिया पहाड़ी के दुर्लभ पेड़ों को बचाया जायेगा. इसलिए राज्य सरकार ने इस क्षेत्र को ‘ मेडिसिनल प्लांट कंजरवेशन एरिया ‘ घोषित कर दिया है.

इसके लिए वन विभाग ने विशेषज्ञ संरक्षकों को नियुक्त किया है, जो पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलपहाड़ी में स्थित कांकराझोर व बांकुड़ा जिले में स्थित सुसुनिया पहाड़ी के दुर्लभ पेड़ों को बचाने की मुहिम में जुट गयी है. बताया जाता है कि यहां ऐसे पेड़ों की भरमार थी, जिससे विभिन्न प्रकार की दवाएं बनायी जाती हैं, लेकिन अब यहां इन पेड़ों की संख्या बहुत कम हो गयी है.

अब वन विभाग इन पेड़ों के गायब होने के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है. राज्य सरकार इस योजना के साथ नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के विशेषज्ञों को जोड़ेगी, ताकि इस पर विस्तार से रिसर्च किया जा सके. यह बोर्ड यहां के जलवायु परिवर्तन, पानी की कमी व पर्यटन को लेकर भी रिपोर्ट पेश करेगा और पता लगायेगा कि इन्हीं कारकों के कारण ही पेड़ों को नुकसान तो नहीं हो रहा. विशेषज्ञ इस पूरे क्षेत्र का सर्वे करेंगे और यहां कितने प्रकार के पेड़ हैं, इस संबंध में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. इन दाेनों जंगलों को अध्ययन के लिए चुना गया है. इसके साथ ही इन दोनों जंगलों को मेडिसिनल प्लांट कंजरवेशन एरिया के अंतर्गत रखा गया है और वन विभाग ने दो यूनिवर्सिटी को यहां रिसर्च का जिम्मा सौंपा है. यादवपुर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को कांकराझोर और उत्तर बंगाल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों को सुसुनिया हिल के पेड़ों का रिसर्च करने का जिम्मा सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें