Advertisement
सांप्रदायिक मुद्दा भड़काने का प्रयास कर रही है भाजपा: तृणमूल
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा पर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक मुद्दा भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया. तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने यहां एक बयान में कहा, ‘माल्दा के कालियाचक में स्थिति तनावपूर्ण थी लेकिन कभी भी नियंत्रण के बाहर नहीं गयी. […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा पर पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक मुद्दा भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया. तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने यहां एक बयान में कहा, ‘माल्दा के कालियाचक में स्थिति तनावपूर्ण थी लेकिन कभी भी नियंत्रण के बाहर नहीं गयी.
पुलिस ने मुद्दे से कुशलता से निपटा. शुक्र है कि किसी की जान नहीं गयी, किसी को चोट नहीं आयी और 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’ डेरेक ओ ब्रायन ने इसे ‘आपराधिक मुद्दा’ बताते हुए आरोप लगाया कि ‘भाजपा-आरएसएस ने अपनी रणनीति के तहत इसे एक सांप्रदायिक मुद्दे में तब्दील करने का प्रयास किया.
उन्होंने ऐसा ट्विटर पर हैशटैग ट्रेंड करके, वर्षों पुरानी तस्वीरें और अपनी सोशल मीडिया सेना की मदद से गैरजिम्मेदाराना ट्वीट पोस्ट करके किया.’ ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा पिछले एक सप्ताह से ‘राज्य में चुनाव से 100 दिन पहले साम्प्रदायिक रुप से असंवेदनशील वर्णन कर रही है. वे यही रणनीति उन सभी राज्यों में अपनाते हैं जहां चुनाव होने होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अब हम सुन रहे हैं कि आज सुबह (भाजपा) नेताओं ने कहा कि यह अफीम या जाली नोट का मुद्दा था. हम शुरू से यही कहते आ रहे हैं.
यह सीमांत नगर में एक संवेदनशील मुद्दा है और कोई साम्प्रदायिक मुद्दा नहीं है.’ उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सम्प्रदाय, जाति या पंथ पर ध्यान दिये बिना लोगों की सेवा करने में विश्वास करती है. ‘‘पिछले पांच वर्षों में सभी क्षेत्रों में हमारे विकास का रिकार्ड सभी के सामने है. हमारा जोर विकास पर है.’ भाजपा सांसदों की एक ‘तथ्यान्वेषी टीम’ को सोमवार मालदा जिला प्रशासन ने उस कालियाचक क्षेत्र का दौरा करने से रोक दिया जहां गत तीन जनवरी को हिंसा हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement