Advertisement
मालदा: कालियागंज कांड से तार जुड़े होने की आशंका, आठ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
मालदा: मालदा के हबीबपुर थाना अंतर्गत बेलडांगा व केदारीपाड़ा में भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके से आठ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल के 31 नंबर बटालियन के जवानों ने गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशियों के साथ एक भारतीय को भी गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने सभी को पुलिस को सौंप दिया. […]
मालदा: मालदा के हबीबपुर थाना अंतर्गत बेलडांगा व केदारीपाड़ा में भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके से आठ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल के 31 नंबर बटालियन के जवानों ने गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशियों के साथ एक भारतीय को भी गिरफ्तार किया गया है. प्राथमिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने सभी को पुलिस को सौंप दिया. इनके पास से नौ मोबाइल फोन, बांग्लादेश व भारत के कुछ सिम कार्ड और अन्य कागजात बरामद हुए हैं. शनिवार को आठों बांग्लादेशी नागरिकों को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये इन बांग्लादेशी संदिग्धों से पूछताछ करने के लिये राज्य पुलिस व खुफिया विभाग के अधिकारी मालदा आयेंगे.
मालदा पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान सलीम शेख (30), सताउर रहमान(35), मुहम्मद मिलान(28), फिरोज अली(26), मुहम्मद साइफूल(26), हरानू राशिद(30), तारिफूल इसलाम(42), नुरुल इसलाम(32) एवं श्यामल हांसदा(25) के रूप में की है. आठ लोग बांग्लादेश के चंपाइ नवाबगंज नउगा जिले के गोमस्तीपुर,नियामतपुर व सपाड़ा इलाके के निवासी हैं, जबकि श्यामल हांसदा मालदा जिले के हबीबपुर थाना अंतर्गत सुंदरपुर गांव का निवासी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह श्यामल हांसदा आठ बांग्लादेशियों को लेकर बेलडांगा सीमांत इलाके से गुजर रहा था, उसी समय बीएसएफ के 31 नंबर बटालियन के जवानों ने संदेह के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में इनके बयान संदेहजनक लगे. पूछताछ के बाद बीएसएफ को पता चला कि उन बांग्लादेशी नागरिकों को श्यामल हांसदा भारत से बांग्लादेश ले जा रहा था.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि आमतौर पर बांग्लादेश घुसपैठियों को दलाल भारत में प्रवेश कराते हैं. यहां कुछ उलट हुआ है़ श्यामल हांसदा नामक युवक इन आठ बांग्लादेशी नागरिकों को भारत से बांग्लादेश ले जा रहा था. पूछताछ में बांग्लादेशियों ने स्वीकार किया है कि पिछले कई दिनों से वे लोग मालदा के कालियाचक इलाके में थे. इससे पुलिस का संदेह उन लोगों पर और भी बढ़ गया है क्योंकि पिछले रविवार को कालियाचक थाने में अग्निकांड की घटना हुई थी. खुफिया विभाग की मानें तो कालियाचक थाने में अग्निकांड, पुलिस की गाड़ियों सहित कई वाहनों में आग लगाने और पुलिस के साथ मारपीट की घटना में ये लोग शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उस घटना में कुछ बांग्लादेशी भी शामिल थे. सवाल अब यह है कि ये बांग्लादेशी भारत में कैसे, कब और कहां से प्रवेश कर आये एवं इतने दिनों से कालियाचक में कहां ठहरे हुए थे़ भारत आने के पीछे इन लोगों का मकसद क्या था? इन सभी प्रश्नों का जवाब तलाशने में पुलिस व खुफिया विभाग के अधिकारी सुबह से जुटे थे.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि आठ बांग्लादेशी नागरिकों के अलावा एक भारतीय को संदिग्ध रूप से सीमा पार करते हुए गिरफ्तार किया गया है. उन लोगों के पास से दोनों देशों के िसम कार्ड भी बरामद हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement