उन्होंने कहा कि सभी को 2019 तक 24 घंटे व सातों दिन किफायती बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सरकार के प्रयासों का पश्चिम बंगाल एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. राज्य में केवल 22 गांव बिजली सुविधा से वंचित हैं.
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 68 साल में पहली बार भारत 29 दिसंबर, 2015 को एक राष्ट्र, एक ग्रिड और एक मूल्य पर बिजली वाला देश बन गया. उन्होंने विश्वास जताते हुए कि सभी राज्य उदय योजना में शामिल होंगे. झारखंड ने उदय योजना में शामिल होने के लिए बिजली मंत्रालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. आंध्र प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, गुजरात और छत्तीसगढ़ इस योजना में शामिल होने की सहमति जता चुके हैं.