18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम देव का हाथ-पैर तोड़ देंगे

तृणमूल के सांसद इदरीस अली ने दिया विवादित बयान, कहा कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरीस अली ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आतंकवादियों के बीच संबंध हैं. श्री अली ने कहा कि उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी के साथ आतंकवादियों का संबंध है, नहीं तो मोदी के पाकिस्तान दौरे के बाद […]

तृणमूल के सांसद इदरीस अली ने दिया विवादित बयान, कहा
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के सांसद इदरीस अली ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आतंकवादियों के बीच संबंध हैं. श्री अली ने कहा कि उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी के साथ आतंकवादियों का संबंध है, नहीं तो मोदी के पाकिस्तान दौरे के बाद ही पठानकोट में क्यों हमला होगा, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यह उनकी निजी राय है. इतना ही नहीं, संवाददाताओं से बातचीत में इदरीस अली ने धमकी दी है कि अगर माकपा नेता गौतम देव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में बुरा-भला बोलते हैं, तो उनके हाथ-पैर व कमर तोड़ देंगे.
हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इदरीस के बयान को खारिज करते हुए उनसे सफाई मांगी है. वाम मोरचा सरकार में मंत्री रहे गौतम देव ने कहा था कि ममता को सारधा मामले में जेल जाना होगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इदरीस ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईमानदारी का मूर्ति हैं. अगर गौतम देव दोबारा उन्हें बुरा-भला कहेंगे, तो वह उनके हाथ-पैर व कमर तोड़ देंगे. बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद इदरीस ने उत्तर 24 परगना जिले के सासन इलाके में दादपुर ग्राम पंचायत में एक सभा में कहा कि यदि गौतम देव अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित माकपा के प्रदेश मुख्यालय में भी छिप जायें, तो भी वह ऐसा ही करेंगे.
गौतम देव ने सोमवार को बारासात में जिला माकपा मुख्यालय में कहा था कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य मुकुल राय को सारधा घोटाले के सिलसिले में जेल जाना होगा. वामपंथी दल ने 12 जनवरी को साॅल्टलेक स्थित सीजीओ कांप्लेक्स में सीबीआइ कार्यालय का घेराव करने का कार्यक्रम बनाया है और ममता बनर्जी तथा मुकुल राय से सारधा घोटाले के सिलसिले में पूछताछ किये जाने की मांग की जायेगी.
तृणमूल के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ-ब्रायन ने कहा है कि इदरीस अली के बयानों की फुटेज उन्होंने देखी है. यह अनुचित बयान है. पार्टी ऐसे विचारों का समर्थन नहीं करती. उनसे लिखित में सफाई देने को कहा गया है. उनकी सफाई के बाद पार्टी आगे कदम उठायेगी. तृणमूल के एक और नेता ने नाम जाहिर नहीं होने का अनुरोध करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों का पार्टी की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें