कोलकाता: मानसिक तनाव से ग्रस्त एक एमबीए के छात्र ने इमारत के पांचवे तल्ले से छलांग लगाकर जान दे दी. घटना जोड़ाबागान इलाके के महर्षि देवेंद्र रोड में शुक्रवार शाम को घटी. घटना के बाद गंभीर हालत में उसे मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम हर्ष अग्रवाल (23) बताया गया है. वह उसी मकान के पांचवें तल्ले में रहता था और एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है.
जोड़ाबागान थाने की पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अचानक उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके कारण का खुलासा नहीं हो सका है.
पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में उन्हें पता चला कि पिता अरुण अग्रवाल के बादाम का धंधा इन दिनों काफी मंदा चल रहा था. जिसके कारण कुछ दिनों से हर्ष काफी परेशान रह रहा था. पिता की मदद करने में असमर्थ होने के कारण उसके इस तरह के कदम उठाने का अनुमान लगाया जा रहा है.