Advertisement
दमदम में मैनेजर की मौत: पुलिस ने मारा या हादसा!
कोलकाता: दमदम में एक पांच िसतारा होटल के मैनेजर की मौत को लेकर परस्पर दावे-प्रतिदावे िकये जा रहे हैं. मौत के बाद जहां पुिलस इसे हादसा बता रही है, तो वहीं लोगों का कहना है िक पुलिस की गोली से उसकी मौत हुई है. इससे मैनेजर की मौत एक पहेली बन कर रह गयी है. […]
कोलकाता: दमदम में एक पांच िसतारा होटल के मैनेजर की मौत को लेकर परस्पर दावे-प्रतिदावे िकये जा रहे हैं. मौत के बाद जहां पुिलस इसे हादसा बता रही है, तो वहीं लोगों का कहना है िक पुलिस की गोली से उसकी मौत हुई है. इससे मैनेजर की मौत एक पहेली बन कर रह गयी है.
पुलिस ने उसका शव दमदम के कमलापुर के नजदीक जेसप कारखाने के नौ नंबर गेट के सामने से बरामद किया. मृतक का नाम अजय सिंह उर्फ देवव्रत (39) बताया गया है. वह दक्षिण दमदम नगरपालिका के सात नंबर वार्ड के रामकृष्ण काॅलोनी का रहनेवाला था. बताया जाता है कि वह सोमवार रात को घर से बाहर निकला था. इसके बाद से वापस नहीं लौटा. मंगलवार तड़के उसका शव जेसप कारखाने के नजदीक से बरामद किया गया. उसके सिर पर जख्म के निशान पाये गये हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने गोली मार कर उसकी हत्या की है. अजय िसंह बेंगलुरु में ताज होटल में कारपुल का मैनेजर था. वह छुिट्टयों में कोलकाता आया था. दूसरी ओर, पुलिस ने इंडिका कार के धक्के से उसकी मौत होने की पुष्टिे की है. पुलिस ने घातक कार जब्त करने के साथ उसके चालक राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
मौके पर पहुंचे पुिलस के आला अिधकारी
इधर, सूचना मिलते ही रात को बेलघरिया के एडीसीपी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की. उन्होंने बताया कि उक्त इलाके में हाल में देर रात हथियार लेकर कुछ अपराधी लगातार जेसप कारखाने में घुस कर चोरी कर रहे थे. चोरी की इन घटनाओं को रोकने के लिए वहां कुछ समय से रात को दमदम थाने की एक पेट्रोलिंग कार को तैनात किया गया है.
कार रोकने के िलए की हवाई फायरिंग
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कार में अपराधियों की मौजूदगी की आशंका होने पर गाड़ी को रोकने के लिए ही पुलिस ने हवाई फायरिंग की थी. उन्होंने अजय की पुलिस की गोली से मौत होने के आरोपों से इनकार किया. प्राथमिक रिपोर्ट में उसके गोली लगाने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. रिपोर्ट में कार से धक्का लगाने से उसकी मौत होने की आशंका जतायी गयी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम िरपोर्ट आने में अभी दो-तीन दिन का समय लगेगा. उन्होंने बताया कि घातक इंडिका कार का ड्राइवर राज कुमार सिंह मृतक का रिश्तेदार बताया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीसी डीडी अजय ठाकुर को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डीसी डीडी को घटना की जांच कर उसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.
क्या है घटना
बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी नीरज कुमाार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात अजय सिंह अपने पांच साथियों के साथ इंडिका कार से जेसप कारखाने के नजदीक से गुजर रहा था. सभी शराब के नशे में धुत थे. उस दौरान दमदम थाने की पेट्रोलिंग जीप ने वहां तेज गति में गुजर रही उस कार को रुकने के लिए कहा, लेकिन कार और तेजी से भागने लगी. एक कांस्टेबल ने कार को रोकने के लिए हवा में फायरिंग की. कुछ दूर जाकर कार रुकी. कार से अजय और उसके दो-तीन साथी उतर कर भागने लगे. इधर, शराब के नशे में धुत गाड़ी चालक ने पकड़े जाने के भय से फिर से कार चला कर भागने की कोशिश की. तभी कार के सामने खड़ा अजय उसकी चपेट में अा गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक कार को लेकर भाग गया.
पुिलस फायरिंग में मौत का आरोप
इधर, लोगों का आरोप है कि अजय सिंह की गोली मार कर हत्या की गयी है. बताया जाता है िक जब अजय के परिजनों ने मंगलवार सुबह हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराना चाही, तब उनके व पुलिस के बीच विवाद भी हुआ.
गाड़ी से कुचल कर हुई मौत : पुिलस
उधर, पुिलस ने बताया कि कार चालक राजकुमार सिंह ने घटना के एक घंटे के बाद स्वयं गाड़ी के साथ दमदम थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया. उसने गाड़ी के धक्के से अजय की मौत होने की बात स्वीकार की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement