प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को ओडिशा से एक महिला परिवार के साथ न्यू मार्केट इलाके के ग्रांट स्ट्रीट स्थित होटल में आकर ठहरी थी. पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह फ्रेस होने जब बाथरूम गयी तब अचानक कुछ आवाज उसे सुनायी दी, तत्काल उसने नजर ऊपर कर देखा कि गैलरी के एक साइड से एक कर्मचारी उसे खिड़की से देख रहा है.
इसके बाद तत्काल उसने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी कर्मचारी वहां से भाग गया. शोर को सुनकर होटल के अन्य कर्मचारी मदद के लिए वहां पहुंचे. न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.