कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर इंटर्न का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एके गांगुली के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.
ममता ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘आज, मैंने राष्ट्रपति को पत्र भेजा है कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश एके गांगुली द्वारा किए गए गंभीर कदाचार के लिए उनके खिलाफ तत्काल उचित कार्रवाई की जाए.’’ उच्चतम न्यायालय की एक समिति द्वारा गांगुली को ‘अवांछित व्यवहार’ के लिए अभ्यारोपित किए जाने के बाद ममता की यह पहली प्रकिक्रिया है. तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से गांगुली का इस्तीफा मांगा है. ममता ने कहा, ‘‘उच्च पदों में लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए इस वक्त कड़ी कार्रवाई की जरुरत है.’’