कोलकाता: सड़क पर रात्रि पहरे पर निकले पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के आरोप में रिजेंट पार्क थाने की पुलिस ने पूर्व मेयर प्रशांत सूर के दो नातियों समेत तीन युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम इंद्रजीत सूर (29), जगजीत सूर (30) और सनी साहा (29) बताये गये हैं. तीन अन्य युवकों की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक रिजेंट पार्क थानांतर्गत रानीकुटी मोड़ के पास जीप में पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसवालों ने कुछ दूर पर 5-6 युवकों को झगड़ते देखा. जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर जाने को कहा, तो वे पुलिसवालों से उलझ पड़े और मारपीट करने लगे. इसकी जानकारी रिजेंट पार्क थाने के अधिकारियों को मिलने पर भारी संख्या में फोर्स भेज कर वहां से दोनों को गिरफ्तार किया. थाने के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इसी बीच गिरफ्तारी के दौरान उनमें से एक युवक पुलिसवाले के हाथ में दांत काट कर वहां से अपने कुछ साथियों के साथ भागने में सफल हुए, लेकिन इंद्रजीत सूर और जगजीत सूर को दबोच लिया गया. उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने सनी साहा नामक एक और युवक को भी दबोच लिया. इस मामले में अन्य तीन युवक की तलाश जारी है. तीनों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर सभी को जेल हिरासत में भेज दिया गया.
दोस्ती से इनकार करने पर अश्लील तसवीरें भेजीं
सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर दोस्ती करने से इनकार करने पर एक महिला के एकाउंट पर ईल तसवीर भेजने का मामला सामने आया है. बारासात के लिचूतल्ला की रहनेवाली सुमित्र राय ने इसकी शिकायत बारासात थाने में दर्ज करायी है. उसने आरोप लगाया है कि दिल्ली की रहनेवाली आयेशा बरकत ने उसके एकाउंट पर इस प्रकार की तसवीर भेजी है. सुमित्र एक अखबार में काम करती है. पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से सुमित्र के साथ मित्रता करने के लिए आयेशा बरकत आवेदन कर रही थी. मित्रता करने से इनकार करने पर उसे लगातार धमकी भरा मैसेज आ रहा था. उसे धमकी दी जा रही थी कि उसकी तसवीर को विकृत कर इंटरनेट पर फैला दिया जायेगा. सुमित्र ने मंगलवार शाम घटना की शिकायत बारासात थाने में दर्ज करायी. घटना की जांच के लिए बारासात थाना की पुलिस ने विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट से मदद मांगी है. फेसबुक प्रबंधन से भी घटना की शिकायत की गयी है.
महिला को अश्लील बातें कहनेवाला गिरफ्तार
राह चलती महिला का काफी देर तक पीछा कर उसे अपशब्द व अश्लील बातें कहनेवाले एक युवक को गरियाहाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम अमित बोस है. वह गरियाट रोड का रहनेवाला है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को वह काम खत्म कर घर लौट रही थी. एक युवक काफी देर से उसका पीछा कर रहा था. गरियाहाट क्रास करने के बाद गोलपार्क के पास जब वह पहुंची, तब वहां एक्सिस बैंक के पास खड़े पुलिसकर्मियों पर उसकी नजर पड़ी. उसने पुलिसकर्मियों को सारी घटना बयां की. इस पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
नागपुर में पकड़ाया हमलावर
उल्टाडांगा मेन रोड में 26 नवंबर को एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी के बेटे सुरिंदर पाल सिंह पर फायरिंग करने के आरोपी मोहम्मद सलीम को दबोच लिया गया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि इलाके में फायरिंग के बाद वह भाग कर नागपुर चला गया था. लालबाजार के एंटी राउडी विभाग की एक टीम ने नागपुर जाकर उसे दबोच लिया गया.
विदेशी पर्यटक की मौत
महानगर आये एक विदेशी पर्यटक की न्यू मार्केट इलाके में मौत हो गयी. मृतक का नाम एरिक रांग (50) है. वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न का रहने वाला था. 16 नवंबर से वह पिकनिक गार्डेन में अपने एक रिश्तेदार टेरिसा बाकेर के पास रह रहा था. बुधवार दोपहर न्यू मार्केट में उसने 59 हजार की खरीदारी की थी.