18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन रेपकांड : अारोपी जवान पुलिस हिरासत में, सेना भी करेगी जांच

-सेना के दो अधिकारी ने हावड़ा जीआरपी में आरोपी जवान व पीड़िता का बयान किया रिकार्ड -हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में सेना के गिरफ्तार जवान की हुई पेशी -हावड़ा जिला अस्पताल में पीड़ित किशोरी की हुई मेडिकल जांच अजय विद्यार्थी हावड़ा. हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में आर्मी के कमरे के अंदर शौचालय में एक किशोरी के […]

-सेना के दो अधिकारी ने हावड़ा जीआरपी में आरोपी जवान व पीड़िता का बयान किया रिकार्ड

-हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में सेना के गिरफ्तार जवान की हुई पेशी

-हावड़ा जिला अस्पताल में पीड़ित किशोरी की हुई मेडिकल जांच

अजय विद्यार्थी

हावड़ा. हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस में आर्मी के कमरे के अंदर शौचालय में एक किशोरी के साथ गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार सेना के जवान मंजरीस त्रिपाठी को हावड़ा जिला अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया. मंगलवार सुबह झारखंड के मधुपुर से उपासना एक्सप्रेस से हावड़ा लाया गया. वहीं दूसरी तरफ गैंगरेप की शिकार पीड़ित किशोरी को भी कार में हावड़ा लाया गया. पीड़िता ने घटना के बाद बयान दिया था कि हावड़ा से मधुपुर के बीच ही उसके साथ ट्रेन में गैंगरेप की घटना घटी. इसके कारण पूरा मामला झारखंड के मधुपुर से हावड़ा जीआरपी के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद मधुपुर जीआरपी के तरफ से मंगलवार सुबह दोनों को हावड़ा जीआरपी के हवाले कर दिया गया.

सेना ने दोनों का दर्ज किया बयान

हावड़ा जीआरपी सूत्रों के मुताबिक पीड़ित जवान के हावड़ा स्टेशन पहुंचते ही फोर्ट विलियम से सेना के दो अधिकारी सुबह 11 बजे के करीब हावड़ा स्टेशन पहुंचे. इसके बाद हावड़ा जीआरपी के दफ्तर में एक-एक कर पीड़िता व गिरफ्तार जवान के बयान की वीडियो रिकार्डिंग की गयी. इसके बाद सेना के दोनों अधिकारियों ने हावड़ा जीआरपी के जांच अधिकारियों को इस मामले की जांच में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस मामले में शामिल अन्य दो फरार सेना के जवानों के घर का पता भी हावड़ा जीआरपी के हवाले किया गया.

मेडिकल जांच में पीड़िता के साथ एकाधिक बार दुष्कर्म की हुई पुष्टि

वहीं दूसरी तरफ पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया था. मेडिकल जांच के बाद हावड़ा जिला की मुख्य स्वास्थ अधिकारी भवानी दास ने बताया कि पीड़ित किशोरी के शरीर की मेडिकल जांच की गयी. जांच में पता चला कि उसके साथ एकाधिक बार दुष्कर्म किये गये हैं. गुप्तांगो के आसपास मिले जख्म के निशान यह साबित कर रहे हैं कि उसके साथ हर बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया. इस जांच की पूरी जानकारी लिखित तौर पर अदालत में पेश की जायेगी.

गिरफ्तार जवान की हावड़ा अदालत में हुई पेशी

सेना के जवानों द्वारा प्राथमिक बयान के बाद आरोपी सेना के जवान मंजरीस त्रिपाठी को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया गया. इसके पहले अदालत के आसपास चारों तरफ सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश करने पर आरोपी मंजरीस त्रिपाठी को न्यायाधीश ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ कर इस मामले में शामिल उसके अन्य दो फरार साथी जवानों तक पहुंचने की जीआरपी कोशिश करेगी.

पूरे मामले की सेना भी करेगी जांच

पूरे मामले का खुलासा होने के बाद सेना द्वारा दोनों का बयान लिया गया. सेना भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके बाद रविवार को हावड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ का वीडियो फुटेज भी कलेक्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सेना सूत्रों के मुताबिक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सेना द्वारा इस मामले की जांच अपने तरह से करने का विचार किया गया है. पीड़िता के बयान के मुताबिक रविवार को हावड़ा के प्लेटफॉर्म नंबर आठ से पीड़िता अमृतसर एक्सप्रेस में चढ़ी थी. लिहाजा इसकी सीसीटीवी फुटेज मिलने पर आरोपियों के खिलाफ और भी पुख्ता सबूत हासिल होंगे. जो भवष्यि में जांच में काफी महत्वपूर्ण होंगे. इसके अलावा समय-समय पर हावड़ा जीआरपी से उनके जांच की गति पर नजर भी रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें